राष्ट्रीय

Agnipath Scheme: क्या होगी उम्र सीमा, किन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख, जा​नें सबकुछ

Agnipath recruitment scheme: योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को देश में अग्निवीर नाम से पुकारा जाएगा। इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी? और कैसे चयन होगा। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

ChandraVeer Singh
भारतीय सेना में अब भर्ती होने के नियम में बड़ी तब्दीली की गई है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में भर्ती होने होने की प्रक्रिया में बदलाव के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की ऐलान किया। इस योजना के तहत देश के नौजवानों को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को देश में अग्निवीर नाम से पुकारा जाएगा। इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी? और कैसे चयन होगा। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

अग्निपथ योजना की अहम बातें

  • इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।

  • अग्निवीरों को हर महीने सैलरी भी दी मिलेगी।

  • चार साल की नौकरी के कैंडिडेट्स को सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।

  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। कुछ का सिलेक्शन किया जाएगा जो अपनी नौकरी जारी रख सकेंगे।

17 साल 6 माह से 21 साल के बीच होगी एज लिमिट

योजना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु तय की गई है। इस योजना का लाभ वही कैंडिडेट्स उठा सकेंगे जिनकी उम्र 17 साल छह महीने से 21 साल के बीच में होगी। इस योजना के तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सेना की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस योजना के तहत कैंडिडेट्स, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भी शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है।

पहले साल मिलेंगे 30 हजार रुपए

इस योजना के तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को हर साल अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। पहले साल कैंडिडेट्स को 30 हजाार रुपए का वेतन हर साल मिलेगा। जिसमें से 21 हजार रुपए की राशि इन हैंड होगी। दूसरे साल कैंडिडेट्स को 33 हजार रुपए की सैलरी दी जाएगी। जिसमें से 23100 रुपए इन हैंड होगा। तीसरे साल कैंडिडेट्स को 36 हजार 500 रुपए की सैलरी दी जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 25 हजार 580 रुपए का वेतन इन हैंड होगा। वहीं चौथे साल कैंडिडेट्स को 40 हजार का वेतन दिया जाएगा। जिसमें से 28 हजार रुपए इन हैंड होगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स को रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा।
सैनिकों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार रहेंगे। इंश्योरेंस कवर 44 लाख रुपए का होगा।

चार साल बाद क्या?

इस योजना के तहत 4 साल पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा। ये पैसा इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त होगा।

ट्रेनिग के बा कितने जवानों को नौकरी रहेगी जारी

इन भर्तियों में तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स में से 25 प्रतिशत जवानों को चार साल बाद नौकरी का मौका दिया जाएगा। जो आगे नौकरी जारी रखना चाहते हैं उन्हें मेरिट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर अवसर मिलेगा। जो सैनिक स्थायी कैडर के लिए चुने जाएंगे उन्हें 15 साल का कार्यकाल पूरा करना पड़ेगा। शुरुआती चार साल कॉन्ट्रैक्ट के तहत रहेंगे इसलिए इसकी पेंशन नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सेना में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को भविष्य की तैयारी के लिए पढ़ाई की भी सुविधा दी जाएगी।
75% अग्निवीर इस स्कीम से बाहर हो जाएंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज मिलेगा। यह 11-12 लाख रुपए का पैकेज आंशिक तौर पर अग्निवीरों के ही मंथली कंट्रीब्यूशन से फंड किया जाएगा। इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा कॅरियर शुरू करने में मदद दी जाएगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार