<div class="paragraphs"><p>अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस</p></div>

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस

 

Since independence desk

राष्ट्रीय

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट :56 लोगों की गई थी जान ,14 साल बाद 49 आरोपी दोषी करार

Prabhat Chaturvedi

गुजरात से बड़ी खबर आई है जहां 2008 के अहमदाबाद में किए गए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले की सुनवाई गुजरात के स्पेशल कोर्ट में की जा रही थी आज इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले 49 आरोपियों पर अपराध साबित होने पर दोषी करार दिया है तो वहीं 28 लोग सबूतों के अभाव में निर्दोष साबित होने पर बरी कर दिए गए हैं ।

विशेष अदालत मे चल रहा केस

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में 9000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। जिसमें 6000 दस्तावेजी साक्ष्य रखे गए थे। गुजरात में 9 जज बदले गए हैं. वहीं, 1117 गवाहों के बयान लिए गए हैं। अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में गुजरात की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 77 में से 49 लोगों को दोषी ठहराया है । वहीं 28 लोगों को बेगुनाह करार दिया गया है । आपको बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे । जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई और 246 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले के 77 आरोपियों में से 28 आरोपी देश की अलग - अलग 7 जेलों में बंद हैं ।

2008 में हुए थे सिलसिलेवार 21 धमाके

वो तारीख थी 26 जुलाई और साल था 2008 जब गुजरात की राजधानी आतंकियों के खौफनाक मंसूबों का शिकार हुई । अहमदाबाद के 20 अलग- अलग स्थानों पर पूरे 21 बम विस्फोट हुए । पूरा देश इस घटना से सहम गया । इस आतंकी हमले में 56 लोगों को अपनी गंवानी पड़ी । आज भी इस घटना में घायल होने वाले लोगों के जेहन में उस दिन का यादें ताजा हैं और पीड़ित परिवार पिछले 14 सालों से न्याय का इंतजार कर रहे थे ।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप