25th May Bharat Band: इन दिनों देश में जातिगत जनगणना का मुद्दा गरमाया हुआ है पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही कई दल इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में कांशीराम द्वारा स्थापित आल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्पलाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बुधवार को यानी आज भारत बंद का ऐलान किया है।
ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज इम्पॉयीज फेडरेशन (BAMCEF) ने 25 मई को यानी आज देशव्यापी बंद की घोषणा की है जिसका असर हालांकि अभी तक नहीं नजर आया है। बताया जा रहा था कि दिल्ली सहित UP और बिहार में इस बंद के असर देखने को मिल सकता है, पर अभी तक देश के किसी भी राज्य से बंद का असर देखने को नहीं मिला है।
बामसेफ द्वारा बुलाए गए देशव्यापी बंद की बात करें तो ये केंद्र सरकार के उस फैसले के खिलाफ बुलाया गया है जिसमे केंद्र की ओर से कहा गया है कि वह ओबीसी के लिए जाति आधारित जनगणना नहीं कराएगी।
बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने इस मामले पर कहा है कि - हमारी संस्था द्वारा किए गए भारत बंद आंदोलन को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे बंद को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। खासतौर पर ओबीसी समुदाय के लोगों को बरगलाया जा रहा है ताकि वे आंदोलन से न जुड़ सकें।