राष्ट्रीय

CM केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली के बच्चों के लिए शुरू करेंगे फ्री 'स्पोकन इंग्लिश' कोर्स

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कोर्स मुफ्त होगा और इसके पहले चरण में 1 लाख स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम के तहत बच्चों की कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करने पर काम होगा।

Om Prakash Napit

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 23 जुलाई को युवाओं के लिए फ्री स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम की घोषणा की। इसका उद्देश्य उनके कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाना और उनकी नौकरी की संभावनाओं को बेहतर बनाने में मदद करना है। बता दें कि स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम के तहत 18 और 35 साल की उम्र के युवा 950 रुपये की डिपॉजिट राशि के साथ लाभ उठा सकते हैं। यह राशि सिलेबस के समापन के बाद लौटा दी जाएगी। स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम का संचालन दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी करेगी।

प्रोग्राम से कम्युनिकेशन स्किल होगी बेहतर

केजरीवाल ने कहा कि हम उन युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें कम्युनिकेशन स्किल की कमी है. दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स का संचालन करेगी। जिन स्टूडेंट्स ने क्लास 12 तक की शिक्षा पूरी कर ली है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल खराब है, वे सिलेबस का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को नौकरी की तलाश में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और क्लास 8 तक की इंग्लिश का बुनियादी ज्ञान है, वे भी सिलेबस में शामिल हो सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रोग्राम के पहले चरण में करीब 1 लाख स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी और बाद में इसको और आगे बढ़ाया जाएगा।

पहले चरण में एक लाख बच्चों को ट्रेनिंग

उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण में दिल्ली में स्थित 50 केंद्रों में 1 लाख स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। 18 से 35 साल की उम्र के बीच के युवा इस कोर्स के तहत ट्रेनिंग लेंगे। यह कोर्स 3 से 4 महीने का होगा. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त है। हालांकि सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 950 रुपये जमा करने होंगे जो कोर्स के पूरा होने पर वापस कर दिए जाएंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार