image source - PTI
राष्ट्रीय

देश में कोरोना का विस्फोट: 24 घंटे में मिले 7,240 केस, 8 लोगों की मौत

corona cases in last 24 hours: भारत में इन दिनों कोविड 19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटें में देश में कोरोना के 7,240 नये मामलें सामने आए हैं, साथ ही कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई है।

Jyoti Singh

corona cases in last 24 hours: देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में COVID 19 के केसों की बात करें तो देश में अब तक कुल 7,240 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही 3,591 कोरोना संक्रमित अस्‍पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं और अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 2,701 नए मामले

महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को यहां कोरोना के 2,701 नए मामले सामने, जोकि पिछले 4 महीनों में अब तक सबसे ज्यादा दैनिक मामलें है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का इलाज कहा रहे मरीजों की संख्या 10,000 के करीब है, हालांकि अभी महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है। राज्य में अभी संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है। विभाग की माने तो इस साल 17 फरवरी में कोरोनो के 2,797 मामले मिले थे। उसके बाद इसमें कमी हो गई थी। लेकिन इस हफ्तें राज्य में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले मिले, जबकि एक दिन पहले यहां कोरोना के 1,242 नए मामले सामने आये थे।

दिल्ली में मिले कोरोना के 564 नये केस

देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 564 नये मरीज़ मिले है, साथ ही संक्रमण की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना मरीज़ों की यह संख्या 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। संक्रमण दर की बात करे तो दिल्ली में इसकी दर बढ़कर 2.84 फीसदी पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना के कुल केसों की बात करे तो राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं, वहीं कोरोना से अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार