corona cases in last 24 hours: देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में COVID 19 के केसों की बात करें तो देश में अब तक कुल 7,240 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही 3,591 कोरोना संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं और अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को यहां कोरोना के 2,701 नए मामले सामने, जोकि पिछले 4 महीनों में अब तक सबसे ज्यादा दैनिक मामलें है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का इलाज कहा रहे मरीजों की संख्या 10,000 के करीब है, हालांकि अभी महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है। राज्य में अभी संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है। विभाग की माने तो इस साल 17 फरवरी में कोरोनो के 2,797 मामले मिले थे। उसके बाद इसमें कमी हो गई थी। लेकिन इस हफ्तें राज्य में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले मिले, जबकि एक दिन पहले यहां कोरोना के 1,242 नए मामले सामने आये थे।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 564 नये मरीज़ मिले है, साथ ही संक्रमण की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना मरीज़ों की यह संख्या 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। संक्रमण दर की बात करे तो दिल्ली में इसकी दर बढ़कर 2.84 फीसदी पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना के कुल केसों की बात करे तो राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं, वहीं कोरोना से अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है।