गाजीपुर में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग 
राष्ट्रीय

देखें वीडियो: गाजीपुर में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, नोएडा सेक्टर-16 तक दिखा धुंआ, लोगों को सांस लेने में तकलीफ

आसपास के इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। धुएं के कारण एनएच-9 पर विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।

Deepak Kumawat

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर स्थित एक लैंडफिल साइट पर सोमवार को आग लग गई। आग से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ निगम की जेसीबी मशीन भी काम में ली जा रही है। क्षेत्र में फैल रहे धुएं के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आग इतनी भीषण है कि इसका धुंआ नोएडा के सेक्टर-16 से भी देखा जा रहा है।

लोगों को सांस लेने में तकलीफ
आसपास के इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। धुएं के कारण एनएच-9 पर विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।

पहले भी लगी थी आग

गौरतलब है कि नवंबर 2020 में भी गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लगी थी। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ में लगी आग के बाद कई किलोमीटर तक चारों ओर धुआं फैल गया था। इस दौरान स्थानीय लोगों के घरों में भी धुआं घुस गया।

वहीं, इससे पहले आज गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी आग लगने की घटना हो चुकी है। पहली घटना में गाजियाबाद सदर तहसील परिसर स्थित नायब तहसीलदार के कार्यालय में आग लग गई। इस हादसे में कार्यालय में रखे दस्तावेज जल कर राख हो गए। उसी समय दमकल की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पिछले चुनाव के वोटर रिवीजन फॉर्म कार्यालय में रखे हुए थे, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग को लेकर नायब तहसीलदार को जांच सौंपी गई है। विस्तृत जानकारी जांच के बाद मिल सकेगी।
एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार