Pic Credit- Lokendra Singh Sainger
Pic Credit- Lokendra Singh Sainger
राष्ट्रीय

कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम बोले- मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति, दिखाया राजनेता जैसा व्यवहार

Lokendra Singh Sainger

पूर्व राज्यसभा सांसद और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी ने पीएम मोदी को उदार बताया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के जी-23 नेताओं के भाजपा के करीबी होने के आरोप का खंडन किया।

मैंने विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें नहीं बख्शा- आजाद

मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत में आजाद ने कहा, ''मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब'।

मोदी ने बदला नहीं लिया, राजनेता जैसा किया व्यवहार

आगे कहा कि 'मेरे कुछ बिल पूरी तरह फेल हो गए लेकिन मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया'।

G-23 के भाजपा करीबी बताने पर बोले आजाद

अगर कांग्रेस के G-23 ग्रुप के बारे में कोई ये कहता है कि वे भाजपा के करीबी है तो वह मूर्ख है। G23 भाजपा का प्रवक्ता था तो उसे कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है। बाकी लोग अभी वहीं हैं। यह दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी