राष्ट्रीय

Good News: बेघर लोगों के भी बनेंगे राशन कार्ड, डेढ़ करोड़ को मिलेगा लाभ; अब कहीं से भी ले सकेंगे रियायती अनाज

साधन विहीन, घुमंतू, बेघर, बिना किसी पते के रहने वाले और अपना घर बार छोड़कर परदेश में रोजी रोटी की तलाश कर रहे लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए कामन रजिस्ट्रेशन फेसिलिटी (सीआरएफ) प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है। इनके आवेदनों को ऐप से माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Om Prakash Napit

केंद्र सरकार उन लोगों के भी राशन कार्ड बनाने में मदद करेगी, जो अपना घर बार छोड़कर परदेश में रोजी रोटी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उनके पास रियायती दुकान से राशन उठाने की सुविधा नहीं है। सरकार ने ऐसे डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को राशन कार्ड बनाने की योजना शुरु की है। इसके लिए कामन रजिस्ट्रेशन फेसिलिटी (सीआरएफ) प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है। इस बाबत शुक्रवार, 5 अगस्त से 11 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरु कर दिया गया है, जिसका देशव्यापी विस्तार इसी महीने के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा।

'मेरा राशन-मेरा अधिकार' परियोजना

केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली सचिव सुधांशु पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सात वर्षों में कुल पौने पांच करोड़ राशन कार्ड फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए। पांडेय ने बताया कि इनमें से सवा तीन करोड़ नए उपभोक्ताओं के लिए देश के जिन राज्यों में पायलट परियोजना शुरु की गई है, उनमें उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, गोवा, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड और लक्षदीव प्रमुख हैं। 'मेरा राशन-मेरा अधिकार' टैग लाइन से शुरु होने वाली इस परियोजना में कुल 1.58 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधे फायदा पहुंचाया जाएगा।

देश की 67 फीसद आबादी को मिल रहा रियायती दर पर खाद्यान्न

साधन विहीन, घुमंतू, बेघर, बिना किसी पते के रहने वाले लोगों के आवेदनों को ऐप से माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। उनकी मदद के लिए राशन कार्ड मित्रों की मदद ली जाएगी। एक सवाल के जवाब में पांडेय ने बताया राशन कार्ड मित्र का दायित्व कोई भी डिजिटल की समझ रखने वाला व्यक्ति निभा सकता है, जिसे सामाजिक दायित्व के तौर पर निभा सकता है। 'एक देश-एक राशन कार्ड' परियोजना की सफलता के बाद मेरा राशन-मेरा अधिकार को लांच किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत देश की 67 फीसद आबादी को रियायती दर पर खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है।

आधार नंबर से जोड़े जाएंगे राशन कार्ड

पांडेय ने बताया कि पिछले सात वर्षों के दौरान विभिन्न तरह की गई जांच के बाद कुल 4.74 करोड़ से अधिक राशन कार्ड रद्द किए गए। उन्होंने बताया कि एक ही पते पर कई-कई राशन कार्ड बनाए गए थे। एक ही आधार नंबर पर कई राशन कार्ड चल रहे थे। कई राज्यों में एक ही नाम से राशन कार्ड भी बनाए गए थे। इन सारे घपलों को पकड़ने में राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने और बायोमीट्रिक करना काफी फायदेमंद पाया गया। लेकिन इन रद्द किए गए राशन कार्डों के बदले दूसरे नए और छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि देश में 1.58 करोड़ लोगों कार्ड देने का अभियान शुरु किया गया है। ऐसे लोगों को देश के किसी भी हिस्से में राशन कार्ड से खाद्यान्न प्राप्त किया जा सकेगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार