बस से उतरा और रवा इडली का लिया कूपन, बैग में छोड़ गया IED बम 
राष्ट्रीय

बस से उतरा और रवा इडली का लिया कूपन, बैग में छोड़ गया IED बम

Madhuri Sonkar

बेंगलुरु के एक कैफे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जब रामेश्वरम कैफे में लंच के समय सब बड़े मजे से अपने खाने का लुत्फ उठा रहे थे कि तभी अचानक से बम ब्लास्ट हो गया।

इस हादसे में तकरीबन 9 लोग जख्मी हो गए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।

बैग में छोड़ गया IED

कैफे में विस्फोट के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी के जरिए विस्फोट रखने वाले अपराधी की पहचान की जा रही है।

वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा चुकी है। जिसकी उम्र 30 साल के व्यक्ति के रूप में की गई है।

डिप्टी सीएम ने बताया कि संदिग्ध बस से उतरा कैफे में आया औऱ उसने रवा इडली के लिए कूपन खरीदा, लेकिन बिना इडली खाए वो कैफे से चला गया।

उन्होंने बताया कि आईईडी विस्फोटक से भरा एक बैग वहीं छोड़ गया। जिसमें एक घंटे का टाइमर बम लगा हुआ था।

कैफे के बाहर इंतजार कर रहें लोगों ने बताया कि उसने बम ब्लास्ट की आवाज सुनी और उस समय कैफे में लगभग 40 लोग मौजूद थे।

इतने में सब बाहर भागने लगे औऱ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने बताया कि ऐसा सबको लग रहा था कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।

ऐसे में घटना की जानकारी पाकर पुलिस और एमंबुलेस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार