<div class="paragraphs"><p>ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।</p></div>

ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है,ओप्पो कंपनी छावनी में तब्दील।

 
राष्ट्रीय

चीनी कंपनियों पर आयकर छापेमारी: Xiaomi, OnePlus और Oppo के ठिकानों पर पहुंची IT टीम, देशभर के कई राज्यों में 15 जगहों पर रेड

ChandraVeer Singh

ब्यूरो रिपोर्ट. आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों Xiaomi, OnePlus और Oppo के ठिकानों और इसकी अन्य संस्थाओं पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल निर्माताओं से जुड़ी ऑर्गनाइजेशन पर छापेमारी की गई है। इन सभी कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। Xiaomi, OnePlus और Oppo के लिए दिल्ली एनसीआर और कर्नाटक में 15 परिसरों में तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान हिडन इनकम और टैक्स चोरी पर खुफिया सॉर्स से मिली जानकारी पर आधारित है।

डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉरपोरेट ऑफिस, वेयरहाउस और मैन्युफैक्चरर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉरपोरेट ऑफिस, वेयरहाउस और मैन्युफैक्चरर्स के ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसी साल अगस्त में चीनी टेलीकॉम उपकरण निर्माता ZTE के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस दौरान आयकर विभाग को भी कर चोरी का पता चला। इसके अलावा मोबाइल फोन कारोबार, कर्ज आवेदन और परिवहन कारोबार से जुड़ी एक चीनी फर्म पर भी हाल ही में छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने की थी।

लोगों को रोजगार देने के मामले में धांधली के आरोप

सूत्रों ने बताया कि ओप्पो कंपनी द्वारा टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामले में आयकर विभाग में धांधली की जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टीम दस्तावेजों की गहनता से कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो में इनकम टैक्स का छापा मारा गया। ऑफिस खुलने के कुछ ही देर बाद यानी करीब 11 बजे टीम पहुंच गई। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीम ने फिलहाल किसी के भी ऑफिस के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी है। टीम कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार