राष्ट्रीय

पंजाब-दिल्ली के बीच हुआ Knowledge Sharing Agreement, जानें पंजाब में क्या होंगे नए बदलाव

Jyoti Singh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज एक ज्वॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस की। इसी दौरान आज यानी मंगलवार को दिल्ली और पंजाब ने शिक्षा को लेकर “नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट” पर हस्ताक्षर किए। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है, और अब ऐसा ही अच्छा काम पंजाब में भी होगा।

नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट को बताया ऐतिहासिक पल

नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एग्रीमेंट भारत के इतिहास में एक अनूठी घटना है। सरकारें नॉलेज शेयरिंग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर रही हैं। हमारा लक्ष्य एक-दूसरे से सीखना और आगे बढ़ना है। यह डेवलपमेंट की ओर एक बड़ा कदम है।

अरविंद केजरीवाल ने आज की कॉफ्रेंस में कहा कि पंजाब में दिल्ली मॉडल अच्छे से काम कर रहा है। पंजाब में कई अच्छे काम हुए है, और आगे भी होंगे। हमारा मानना है कि दोनों सरकार एक दूसरे से सीखकर आगे बढ़ सकती है। यह विकास की ओर नया कदम है।

केजरीवाल ने पिछली सरकार पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के लिए कुछ किया ही नहीं जिससे पंजाब में विकास हुआ हो, लेकिन पंजाब में इस बार अच्छी चीजें लागू होंगी। हम खेती के लिए भी बहुत से अच्छे आइडियाज लेकर आ रहे हैं।

दिल्ली दौरे पर है पंजाब CM भगवंत मान

बता दें कि दिल्ली के एजुकेशन और हेल्थ मॉडल को जानने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन भगवंत मान ने दिल्ली के स्कूल का दौरा किया।

दिल्ली मॉडल को लेकर भगवंत मान ने कही ये बातें

दिल्ली दौरे पर CM भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का स्तर नेक्सट लेवल है। यहां के स्कूलों में बड़े Hall, स्वीमिंग पूल, Mindfulness क्लास है। कई बच्चे बड़े-बड़े स्कूलों को छोड़कर इस स्कूल में आए है। जल्द ही पंजाब में भी इसी तरह के स्कूल देखने को मिलेंगे। पंजाब में शिक्षा के विकास पर जल्द की काम शुरू किया जाएगा।

इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भी भगवंत मान ने कहा था की दिल्ली के इन क्लीनिकों की तरीफ पूरी दुनिया ने की है। ऐसे में पंजाब भी दिल्ली से सीख लेगा।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार