राष्ट्रीय

Mehbooba Mufti: राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा के निशाने पर कोविंद, बोलीं- चलाया BJP का एजेंडा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद से हटते ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने उन पर निशाना साधा है और कहा है कि वह गलत परंपरा बना गए। जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया है।

Om Prakash Napit

द्रौपदी मुर्मू ने आज 25 जुलाई को भारत के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। द्रौपदी मुर्मू के शपथ लेने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा और उन पर बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया।

गलत परंपरा बना गए रामनाथ कोविंद: महबूबा

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'निवर्तमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया है। चाहे वह अनुच्छेद 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो। उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।'

महबूबा ने तिरंगा अभियान को लेकर भी लगाए आरोप

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर 'हर घर तिरंगा' मुहिम के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए 'मजबूर' करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि देशभक्ति स्वत: आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता। बता दें कि 'हर घर तिरंगा' मुहिम 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 13 से 15 अगस्त तक नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार