राष्ट्रीय

NIA Raid on PFI: PFI को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, 3 राज्यों में 25 ठिकानों पर छापेमारी

Om Prakash Napit

NIA Raid on PFI: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार (31 मई) को तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने यह छापेमारी कर्नाटक, केरल और बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर की है। एनआईए की टीम पीएफआई और उससे जुड़े लोगों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दे रही है।

कर्नाटक के पुत्तूर जिले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी निकाल कर सामने आई है। वहीं बिहार की बात करें तो कटिहार के ​​​हसनगंज थाना क्षेत्र के युसूफ टोला निवासी मोहम्मद नदवी के यहां लगभग 3 घंटे तक छापेमारी की।

स्थानीय लोगों की मानें तो एनआईए ने पूछताछ के लिए महबूब आलम नदवी के भाई मोहम्मद जावेद को अपने साथ ले गई। स्थानीय स्तर पर लोगों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

एजेंसी ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 16 ठिकानों पर छापेमारी की। यहां भी छापेमारी पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से संबंधित है, जो पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में उस उद्देश्य के लिए इकट्ठे हुए थे।

फुलवारीशरीफ में मिले थे डॉक्यूमेंट

जुलाई 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ में पुलिस की रेड में PFI से जुड़े कुछ लोग पकड़े गए थे। छापेमारी में इंडिया 2047 नाम का 7 पेज का डॉक्यूमेंट भी मिला है। इसमें अगले 25 साल में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की प्लानिंग की गई थी। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसमें पूछताछ में पता चला था कि 12 जुलाई को पटना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ये हमला करना चाहते थे। इसके लिए उन्हें 15 दिन से ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसको लेकर पहले पटना पुलिस ने FIR दर्ज की थी। बाद में मामला NIA के पास चला गया। तब से NIA लगातार छापेमारी कर रही है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट