राष्ट्रीय

Padma Awards 2022: शहीद CDS रावत समेत 128 शख्सियतों को पद्म सम्मान, 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री मिला

ChandraVeer Singh

राजधानी दिल्ली में Padma Awards 2022 पद्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 128 व्यक्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची गणतंत्र दिवस पर जारी की गई थी। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश की 128 हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में देश के लिए अपना ख़ास योगदान दिया है। इनमें 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। समारोह में आकर्षण का केन्द्र 125 साल के योगगुरु स्वामी शिवानंद रहे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

योगगुरु के सामने पीएम मोदी भी नतमस्तक
राष्ट्रपति द्वारा 125 वर्ष के योगगुरु स्वामी शिवानंद को पद्मश्री से नवाज़ा गया। वाराणसी के योगगुरु अवार्ड लेने नंगे पैर पहुंचे और पीएम मोदी के सामने घुटनों पर बैठ गए, उनके सम्मान में पीएम मोदी भी नतमस्तक हो गए। इसके बाद स्वामी जी ने राष्ट्रपति को झुककर नमस्कार किया, जिसे देख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगे आए और उन्हें झुककर उठाया। योगगुरु स्वामी शिवानंद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो उनकी सादगी को दर्शा रहा है। स्वामी शिवानंद को योग क्षेत्र में योगदान देने के लिए पुरुस्कृत किया गया। इनकी उम्र जानकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके साथ ही इन्हें इनकी हेल्दी बॉडी और फिटनेस की लिए जाना जाता है।
पिता का सम्मान लेने पहुंची बिपिन रावत की बेटियां
हमारे देश की शान सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी मरणोपरांत पद्मविभूषण से नवाज़ा गया। अपने पिता की जगह सम्मान लेने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी पहुंची। बता दें कि भारत के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौत पिछले साल हेलीकाप्टर क्रैश में हुई थी। उन्हें उनके शौर्य और देश के प्रति दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ये भी हुए सम्मानित
इनके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह, गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका और भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ डॉक्टर प्रभा अत्रे सहित 128 लोगों को सम्मनित किया गया।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान