LPG Price Cut: महंगाई से परेशान देश की जनता को भारत सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है।
बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में जनता को महंगाई से राहत दिलाने का जो वादा किया था, अब उस पर भारत सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने का वादा किया था।
उस वादे के कुछ दिन बाद और रक्षाबंधन से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है।
आपको बता दें कि, भारत सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है । इस बड़ी छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।
अनुराग ठाकुर ने इस बड़े फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हुए इस बड़े फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी है।
अब इस योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।