PM Modi ने कहा हैंग मोड में थी UPA सरकार PTI
राष्ट्रीय

हैंग मोड में थी UPA सरकार, रीस्टार्ट करने से भी नहीं मिला फायदा: PM Modi

Madhuri Sonkar

नई दिल्ली में चल रहें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में पीएम मोदी ने पुरानी तकनीक और पुरानी सरकार की तुलना करते हुए तत्कालीन UPA सरकार पर जमकर हमला बोला है।

प्रधानमंत्री ने NDA सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह ‘‘बदलाव’’ है।

एक साल में मोबाइल ब्रॉडबैंड की स्पीड तीन गुना बढ़ी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पिछले 1 साल में मोबाइल ब्रॉडबैंड की स्पीड तीन गुना बढ़ गई है। पीएम ने कहा कि 2G के दौरान क्या हुआ था मैं उस बात का जिक्र नहीं करूंगा, वरना वहीं खबर बन जाएगी।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में 4 जी का विस्तार हुआ है औऱ अब तक इस पर एक भी दाग नहीं लगा है।

सरकार हैंग वाले मोड में थी

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि उस समय की सरकार हैंग वाले मोड में थी और रीस्टार्ट करने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता था।

कभी-कभी तो बैटरी चार्ज करने औऱ निकालने से भी फायदा नहीं मिलता था। उन्होंने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पहले फोन का आयात होता था,

लेकिन अब वो फोन का निर्यातक बन गया है और एप्पल से लेकर गूगल तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं।

जनता ने आउटडेटेड सरकार को छोड़ा

बता दें कि 2014 से केंद्र में बीजेपी सरकार बनी हुई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद से जनता ने आउटडेटेड सरकार को छोड़ दिया।

पीएम ने कहा कि भारत में सबसे तेजी से 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू की गईं और एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में 118वें स्थान से अब 43वें स्थान पर पहुंच गया है। पीएम ने कहा कि भारत 6जी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार