गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद परवेज  फाइल फोटो
राष्ट्रीय

2047 में हिन्दुस्तान को मुस्लिम मुल्क में तब्दील करने की तैयारी, PFI की साजिश पर्दाफाश, दस्तावेजों के साथ 5 आतंकी गिरफ्तार

पटना में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट पर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके मंसूबे इस देश को दहलाने के थे, इनकी प्लानिंग उदयपुर और अमरावती की तरह बदला लेने की थी । ये आतंकी कुछ ही दिनों में कुछ और गले उतारने वाले थे । इस काम के लिए इनकी 15 दिन से खास ट्रेनिंग चल रही थी ।

Ravesh Gupta

बिहार की राजधानी पटना आए दिन चर्चा में आती रहती है, हर बार कोई न कोई नया कारण होता है लेकिन इस बार जिस कारण से पटना चर्चा में है उसने पूरे देश को सकते में आ गया है।

पटना में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट पर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके मंसूबे इस देश को दहलाने के थे, इनकी प्लानिंग उदयपुर और अमरावती की तरह बदला लेने की थी । ये आतंकी कुछ ही दिनों में कुछ और गले उतारने वाले थे । इस काम के लिए इनकी 15 दिन से खास ट्रेनिंग चल रही थी ।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने बताया कि एक “खास समुदाय के लोगों” को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस पटना टेरर मॉड्यूल केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो एक खास समुदाय के लोगों को प्रशिक्षित कर रहे थे ।
PFI के कार्यकर्ता

PFI से जुड़े हैं सभी संदिग्ध आरोपी

प्रधानमंत्री को दौरे से मात्र एक दिन पहले पुलिस ने पहले तो दो आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया और फिर तीन और संदिग्धों को गिरफ्त में लिया जिनके नाम हैं मरगूब दानिश, अरमान मलिक और शब्बीर आलम।

अतहर परवेज ने पुलिस को खुद बताया

इस साजिश में 26 लोग शामिल थे और इन लोगों की पटना में ट्रेनिंग चल रही थी। ये सभी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से PFI और SIMI से जुड़े हुए थे ।
अतहर परवेज

अरमान मलिक PFI की मीटिंग में शामिल होता था। भारत में रहकर भारत को बर्बाद करने की साजिश कर रहे ये लोग आखिर किसके सगे हैं। कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

पुलिसिया होकर भी देश का न हो सका 'जलालुद्दीन'

गिरफ्तार किए गए आतंकियों में अतहर परवेज के अलावा दूसरा आतंकी जलालुद्दीन झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा था। जलालुद्दीन आखिर पुलिसिया होकर भी देश का न हो सका । पुलिस में रहने के बाद में जाने कैसे और कब से उसके जेहन में देश के टुकड़े करने का ये ख्याल पनप रहा था।

पुलिस में मिली हथियारों की ट्रेनिंग को वो मुस्लिम युवाओं को देश के या यूं कहें कि हिंदुओं के खिलाफ खड़े करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था और उनको हथियार चलाना सिखा रहा था।

इंडिया 2047 : भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की साजिश का कागज

इस गिरफ्तारी में एक बड़ी और बेहद महत्वपूर्ण बात सामने आई है । पुलिस को आतंकियों के पास से इंडिया 2047 नाम का दस्तावेज बरामद हुआ है ।

उस दस्तावेज को पढ़कर साफ समझ आता है कि ये आतंकी देश विरोधी नहीं जबकि हिंदू विरोधी हैं। इनकी मानसिकता साफ है कि 2047 में भारत की स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने पर भारत को इस्लामिक देश बनाने की प्लानिंग की जा रही है।

फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस की दूसरी मंजिल में चल रहे ट्रेनिंग में देश को इस्लामिक देश बनाने और उदयपुर और अमरावती कांड की तरह बदला लेने की ट्रेनिंग की जा रही थी।

पुलिस ने इनके ठिकानों से कई बैनर और वीडियो सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं जो इनकी हिंदू विरोधी सोच को जाहिर करते हैं। इनकी कट्टरता का सच सबके सामने लेकर आता है कि आखिर किस तरीके से ये लोग भारत को एक कट्टर इस्लामिक देश बनाने की साजिश कर रहे थे।
इंडिया विजन 2047 नाम के आठ पेज के इस दस्तावेज का एक अंश भारत के बहुसंख्यक समाज यानि की हिंदुओं को वश में करने और गौरव वापस लाने के बारे में बात करता है । साथ ही इसमें भारत को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने का जिक्र किया गया है । दोनों आरोपियों के पास से इस दस्तावेज के अलावा PFI का झंडा, बुकलेट और पैम्पलेट भी बरामद हुए हैं ।

अतहर का भाई बम धमाकों का है आरोपी

इस टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार हुए अतहर परवेज को लेकर एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने दावा किया है कि “एक खास समुदाय” के लड़कों का ब्रेनवॉश करने के बाद उन्हें अतहर परवेज प्रशिक्षण दे रहा था । इसके अलावा अतहर परवेज का भाई मंजर आलम पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में पीएम मोदी की हुंकार रैली और गया में हुए बम धमाकों के आरोपों में गिरफ्तार हुआ था। फिलहाल वो जेल में है।

अब दूसरा भाई भी जेल पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी पटना में हुई पीएम मोदी की रैली में गड़बड़ी फैलाने की साजिश थी, जो कि नाकाम रही ।

ED और NIA करेगी इनकी जांच

फिलहाल इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नेशनल इंटैलिजेंस एजेंसी को सौंपी गई है। पुलिस की छापेमारी में पता चला कि इनके बैंक अकाउंट से 80 लाख रूपए से ज्यादा के ट्रांजेक्सन हुए हैं। मामले के बारे में फुलवारी शरीफ के ASP मनीष कुमार ने बताया कि

ये मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।
ASP मनीष कुमार, फुलवारी शरीफ

मकसद साफ - हिन्दुओं के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काना

अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन दोनों एनजीओ के नाम पर युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे थे। इस ट्रेनिंग में उनका मुख्य उद्देश्य इन युवाओं को और मुस्लिमों के हिंदुओं के खिलाफ भड़काना था। हिंदुओं को काफिर साबित करना था। ये दोनों मुस्लिम नौजवानों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिया करते थे।

इसके बारे में बताते हुए एएसपी मनीष ने बताया कि

मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज दोनों का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं के खिलाफ मुसलमानों को भड़काना था. इन दोनों ने 6 और 7 जुलाई को किराए पर लिए गए ऑफिस में कई युवाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी. इन्होंने इन युवाओं को चाकू और तलवार चलाना भी सिखाया. साथ ही युवाओं को धार्मिक हिंसा फैलाने के लिए भड़काया भी गया. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ बैंक खाते भी हैं. इनमें परवेज ने लाखों रुपए जुटाए. ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.
ASP मनीष कुमार, फुलवारी शरीफ

पटना SSP ने आतंकियों की ट्रेनिंग को बताया RSS की तरह

संदिग्ध आतंकियों के मन्सूबे नाकाम तो हो गए । लेकिन इनका खुलासा करते हुए पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इनकी ट्रेनिंग का तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से कर दी । उन्होंने कहा,

'मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे। इसका मोडना वैसे ही था जैसे शाखा की होती है। RSS की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे।'
SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों, पटना

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार