Admin
Admin
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi PC: राहुल ने फिर कराई किरकिरी, बोले- 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं...'

Om prakash Napit

Rahul Gandhi PC: लंदन से लौटकर राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की ओर इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के साथ कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश भी थे। कॉन्फ्रेंस में अडानी मुद्दे को लेकर राहुल मोदी सरकार पर निशाना साधने के दौरान राहुल एक बड़ी गलती कर गए, जिस पर भाजपा हमलावर हो गई है।

दरअसल एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी अंग्रेजी में बोल गए कि 'दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं'। इस बयान के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने तुरंत राहुल को रोका। रमेश ने कहा कि आपके इस बयान को सत्ताधारी दल के लोग मजाक बना सकते हैं। राहुल और जयराम के बीच यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि सितंबर से लेकर अब तक 6 माह में ही राहुल गांधी 6 बार बोलने में बड़ी गलती कर चुके हैं, जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा था। राहुल गांधी 3 गलती तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर चुके हैं।

पीसी में यूं फिसली जुबान

कांग्रेस मुख्यालय में लंदन में दिए अपने बयान को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर मैंने गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी के रिश्तों पर बातचीत की तो मेरे भाषण हटा दिए गए। राहुल ने पूछा कि आखिर पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है? पीएम मोदी के जाते ही कैसे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में अडानी का डील फाइनल हो गया?

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मैं इन सब चीजों को विस्तार से आपको बताना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य में मैं संसद का सदस्य हूं। राहुल की जुबान यहां जैसे ही फिसली तुरंत जयराम ने मोर्चा संभाल लिया। जयराम रमेश ने तुरंत ही पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, एक मिनट... वो राहुल गांधी को इस्तेमाल किए गए शब्द के बारे में समझाते हैं।

जयराम के समझाने पर संभले

जयराम रमेश के कहने के बाद राहुल गांधी ने तुरंत इसे ठीक किया। उन्होंने कहा कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से आपके लिए मैं एक सांसद हूं और संसद में ही मेरे ऊपर मंत्रियों ने आरोप लगाए हैं, इसलिए मुझे वहीं अपनी बातें रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में बोलना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है।

राहुल ने आगे कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा है जो कि आप भी देख रहे हैं। अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं संसद में अपनी बात रख पाऊंगा। हालांकि, मुझे इसकी उम्मीद कम लग रही है।

BJP बोली- कब तक सिखाओगे राहुल को?

राहुल गांधी के इस वीडियो पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू और सांबित पात्रा ने तंज कसा है। पात्रा ने कहा कि कब तक आखिर राहुल गांधी को सिखाया जाएगा? वहीं वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है।

रिजिजू ने लिखा कि राहुल गांधी को दोष मत दो। गलती जयराम रमेश की है। आखिर राहुल गांधी के साथ क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?

किरकिरी होने के बाद जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- यह मोदानी घोटाले से ध्यान भटकाने की एक कोशिश है। हम टेलीप्रॉम्पटर के बिना पत्रकारों से बातचीत करते हैं। बीजेपी के फेक मशीन वीडियो को कांट-छांट कर पेश कर रही है। हमने तुरंत इस मसले पर सफाई दे दिया था।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu