Ram Navami 2024: रामलला के अलौकिक नेत्र मैंने नहीं भगवान ने मुझसे बनवाएं- योगीराज
Ram Navami 2024: रामलला के अलौकिक नेत्र मैंने नहीं भगवान ने मुझसे बनवाएं- योगीराज 
राष्ट्रीय

Ram Navami 2024: 'रामलला के अलौकिक नेत्र मैंने नहीं भगवान ने मुझसे बनवाएं'- योगीराज

Madhuri Sonkar

रामलला की मूर्ति शिल्पकार योगीराज ने बनाई थी। वहीं रामनवमी के अवसर पर योगीराज ने बताया कि रामलला के अलौकिक नेत्र मैंने नहीं बनाये है। बल्कि भगवान राम ने मुझसे बनवाए है। योगीराज कहते है कि प्रतिमा बनाने के बाद मुझे देश के हर कोने से प्यार मिला है।

हर कोई मुझसे मिलना चाहता है औऱ मूर्ति के बारे में मुझसे बात करना चाहता है। मैंने निर्णय लिया है की मैं लोगों से मिलूंगा। योगीराज ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो देश के लिए फिर से कुछ करना चाहूंगा।

कर्नाटक में पीएम ने की मुलाकात

योगीराज ने बताया कि जब वो रामलला की मूर्ति का निर्माण कर रहें थे तो उस दौरान भोजन पर कुछ प्रतिबंध थे। जैसे खाना कम मिर्च और तेल में बनाया जाता था। हम सात्विक भोजन करते थे।

रामलला की मूर्ति बनाने के दौरान उन्हें परिवार का पूरा समर्थन मिला योगीराज का कहना है कि 'मैं भक्तों के दृष्टिकोण से काम कर रहा था औऱ भगवान की मूर्ति को जीवंत बनाना चाहता था तो मैंने इसके लिए 7 महीने तक मेहनत की पर ये सब मेरे लिए कठिन नहीं था।

बल्कि ये मेरे लिए एक अवसर था। ये भगवान की कृपा थी की मुझे उनकी मूर्ति बनाने का मौका मिला। वहीं पीएम मोदी ने कर्नाटक रैली के दौरान अरूण योगीराज से मुलाकात की।

क्या गर्मियों में अंडे खाना सेहत के लिए हानिकारक, सच या झूठ?

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में 73% पड़ा वोट

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका