राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने हिंदू त्यौहारों को देखते हुए एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। कांग्रेस का यह फरमान हनुमान महोत्सव से पहले जारी किया गया था। यह आदेश स्पष्ट तौर पर हिंदुओं के खिलाफ प्रदेश सरकार के कुठाराघात को दर्शाता है।
इस आदेश पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की धरती, जिस पताका (ध्वज) को लेकर मुगलों को परास्त किया वहां अगर भगवा पताका नहीं लगेगी तो क्या तालिबान में लगेगी'।