राष्ट्रीय

दिल्ली AIIMS के बाद दूसरा बड़ा साइबर अटैक, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक

Kuldeep Choudhary

दिल्ली AIIMS के बाद अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक हो गया। गुरुवार सुबह हैकर्स ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए।

हालाँकि अब अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। पिछले हफ्ते दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक होने के बाद किसी सरकारी साइट पर यह दूसरा बड़ा साइबर अटैक है।

हैकर्स ने किए धड़ाधड़ ट्वीट

मंगलवार सुबह 5:38 पर मंत्रालय के ट्विटर हैंड से क्रिप्टो वॉलेट सुई वॉलेट को बढ़ावा देने वाला एक ट्वीट किया गया। सुई का लोगों और नाम दिखाने के लिए कवर फोटो के साथ अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को तिरंगे से सुई के लोगो में बदला और ट्वीट में कई अज्ञात खातों को टैग किया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और सारे ट्वीट डिलीट कर दिए गए।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने 80 से ज्यादा ट्वीट किए थे। हैकर्स ने स्वच्छ भारत और अन्य मंत्रालयों को टैग करते हुए कई सारे ट्वीट किए।

दिल्ली AIIMS पर साइबर अटैक

9 दिन पहले 23 नवंबर को सुबह 7 बजे से दिल्ली AIIMS का सर्वर डाउन हुआ लेकिन 24 घंटे बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो पाया। इस दौरान हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की मांग की, हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी भी फिरौती से इनकार कर दिया।

AIIMS Delhi

इसके बाद जबरन वसूली और साइबर टेररिज्म का मामला दर्ज किया गया लेकिन अभी तक हैकिंग के सोर्स का पता नहीं चला है। फिलहाल इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि घटना की जांच कर रहे हैं।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट