राष्ट्रीय

Team India ने किया Lata Ji को नमन: काली पट्टी बांध मैदान में उतरे खिलाड़ी, तिरंगा आधा झुका रहा

ChandraVeer Singh
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू हो गई। पहला मुकाबला अहमदाबाद में चल रहा है। रविवार को एक दुख भरी खबर भी सुनने को मिली कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले पूरी भारतीय टीम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया। पूरी टीम लता मंगेशकर के सम्मान में काले रंग का बैंड बांधकर उतरी है। वहीं, मैच के दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा।
क्रिकेट पर लता जी का बड़ा एहसान
1983 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI के पास उस समय इनाम देने के लिए पैसे तक नहीं थे। तब लता जी ने प्रोग्राम कर खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि जुटाई थी। यही नहीं उन्होंने गाने के लिए BCCI से एक भी पैसा नहीं लिया था।
दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह भारतीय क्रिकेट टीम का इस फॉर्मेट में 1000वां मैच है। दुनिया में पहली बार किसी टीम ने 1000 वनडे खेलने का माइलस्टोन हासिल किया है।
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी निधन पर जताया शोक
भारत-वेस्टइंडीज मैच में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लता मंगेशकर के निधन को बड़ी क्षति बताया है। उन्होंने क्रिकेट में लता जी की दिलचस्पी का जिक्र किया। गावस्कर ने बताया कि लता जी को क्रिकेट में बहुत ज्यादा रुचि थी। वो इस खेल को बारीकी से देखती थीं।

लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया के जताए शोक की जानकारी BCCI ने भी साझा की है। BCCI ने ट्वीट कर लिखा कि लता दीदी को क्रिकेट से काफी लगाव था। वो हमेशा इस खेल का समर्थन करती थीं।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख