राष्ट्रीय

The Kerala Story: 'केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को धमकी, कहा- 'घर से बाहर न निकलें'

Threat To The Kerala Story Director: 'द केरला स्टोरी' के निदेशक सुदीप्तो सेन को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी मिली है। पुलिस की तरफ से फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा दी गई है।

Om Prakash Napit

Threat To Director Of The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद जारी है। इसकी वजह से जहां पश्चिम बंगाल में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है तो वहीं तमिलनाडु में शो कैंसिल कर दिए गए हैं।

इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से फोन करके घर से बाहर न निकलने की धमकी दी गई है।

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निदेशक सुदीप्तो सेन को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। ऐसे में पुलिस की तरफ से फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा दी गई है।

हालांकि इस मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस को अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

फिल्म कुछ राज्यों में टैक्स फ्री, प. बंगाल में बैन

गौरतलब है कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' तीन महिलाओं की कहानी है जिन्हें हिंदू से इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है और फिर उन्हें आईएसआईएस में भेज दिया जाता है। फिल्म को लेकर पहले से ही डायरेक्टर्स पर फर्जी कहानी दिखाए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे और अब निर्माता सुदिप्तो सेन को अज्ञात नंबर से धमकाया गया है।

दूसरी तरफ फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर सियासत में भी घमासान छिड़ा है। जहां कुछ राज्यों में फिल्म तो टैक्स फ्री कर दिया गया है तो वहीं कुछ पश्चिम बंगाल में इसके विरोध के चलते इसे बैन कर दिया गया है।

'फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को सभी सिनेमाघरों से फिल्म हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सीएम ममता ने कहा, 'घृणा और हिंसा से बचने के लिए फिल्म को बैन किया गया है।

पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किए जाने को लेकर फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'हम जो भी कदम उठाएंगे वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा।'

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार