<div class="paragraphs"><p>haldwani pm modi raily</p></div>

haldwani pm modi raily

 
राष्ट्रीय

हल्द्वानी में पीएम मोदी के रैली को लेकर क्यों बदला जा रहा स्थान , जानिए इस रिपोर्ट में

Prabhat Chaturvedi

प्रधानमंत्री मोदी के कुमाऊं में होने वाली बैठक को लेकर काफी वक्त से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन और बीजेपी के अधिकारी तारीख और जगह तय नहीं कर पा रहे हैं | बैठक के लिए कुछ दिन पहले गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम तय किया गया था, वहीं अब एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 30 दिसंबर को होने वाली बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने इस मैदान में लगी प्रदर्शनी को हटाने के मौखिक आदेश दिए हैं।

जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद 14 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे थे | फिर उन्होंने शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के लिए चार स्थलों का निरीक्षण किया | इंटरनेशनल स्टेडियम गौलापार को अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके आसपास सड़कें भी बनने लगी हैं। अब अचानक एमबी इंटर कॉलेज मैदान में बैठक कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस जगह पर एक प्रदर्शनी है। प्रशासन ने मौखिक रूप से उन्हें हटाने का आदेश दिया है। इसके बाद से प्रदर्शनी में लगे झूले समेत अन्य चीजों को हटाने का काम भी शुरू हो गया है।

मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक प्रस्तावित है. वहीं, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब एमबी इंटर कॉलेज में पीएम की बैठक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है | ज़मीन। इसके लिए वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैदान में पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक 22 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारी इंटर कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण करेंगे |

60 हजार क्षमता क्षेत्र

एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड की क्षमता 60 हजार लोगों की है। यहां से आसपास के लोग भी खड़े हो सकते हैं। एक लाख की भीड़ के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं पार्टी नेता |

इन नेताओं की बैठक पहले ही हो चुकी है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में बैठक कर चुके हैं |

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"