image source - ANI
राजनीति

मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार, जानें क्या है फैसले की वजह

Delhi: दिल्ली सरकार ने मंत्री परिषद में बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार सौंपा गया है।

Jyoti Singh

Delhi: दिल्ली सरकार ने मंत्री परिषद को लेकर बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की गिरफ्तारी के बाद उनके मंत्री पद की सभी जिम्मेदारियां मनीष सिसोदिया को सौंपी गई है। स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ उन्हें गृह, बिजली, पानी और उद्योग विभागों का प्रभार भी दिया गया है।

सत्येंद्र जैन के जेल में होने की वजह से लिया ये फैसला

CM अरविंद केजरीवाल ने ये फैसला सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद लिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से सत्येंद्र जैन जेल में है। ED ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके पद खाली पड़े थे। ऐसे में इन सभी पदों पर काम को सुचारु रुप से चलाने के लिए इनकी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दी गई है।

18 मंत्रालयों का कार्यभार संभालेंगे मनीष सिसोदिया

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके पास रहें सभी मंत्रालयों का चार्ज अब मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सौंपा गया है। इन नए चार्ज के साथ ही मनीष सिसोदिया पर काम की जिम्मेदारी अब बढ़ गई है। मौजूदा समय में मनीष सिसोदिया पर कुल 18 मंत्रालयों के कार्यभार की जिम्मेदारी है। इन मंत्रालयों की बात करें तो इसमें वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, गृह मंत्रालय आदि शामिल है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार