डबल वाली इंजन वाली सरकार में अटकी अमृत-2 परियोजना, प्रोजेक्ट पर दो महकमों के बीच हो गई खींचतन 
राजस्थान

डबल वाली इंजन वाली सरकार में अटकी अमृत-2 परियोजना, प्रोजेक्ट पर दो महकमों के बीच हो गई खींचतन

Rajesh Singhal

News: केन्द्र सरकार जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योजना बना कर बजट देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

लेकिन यहां आपसी विभागों की खींचतान में परियोजनाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। ऐसा ही कुछ अमृत-2 परियोजना के साथ हो रहा है।

लंबे इंतजार के बाद परियोजना के क्रियान्वयन का जिम्मा जलदाय विभाग को मिला, लेकिन अब स्वायत्त शासन विभाग के अधीन राजस्थान (रूडसिको) की ओर से जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई गई डिवीजनवार डीपीआर की स्वीकृति पर विवाद की स्थिति सामने आ रही है।

विभागों की खींचतान में फंसी गई योजना

रूडसिको की ओर से ग्रेटर निगम को दो हिस्सों में बांटकर डीपीआर पिछले सप्ताह जलदाय विभाग को स्वीकृत करने के लिए दी गई। लेकिन विभाग के इंजीनियर इस डीपीआर को स्वीकार करने में पीछे हट रहे हैं।

रूडसिको ने दक्षिण सर्कल के गांधी नगर, ज्योति नगर और मालवीय नगर की DPR विभाग को दी है।  परीक्षण कराने के बाद जलदाय विभाग स्वीकृति जारी करेगा।

इस प्रक्रिया में कम से कम एक वर्ष का समय लगने की बात कही जा रही है। इससे परियोजना को धरातल पर आने में देरी होगी। पहले ही यह परियोजना लगभग दो वर्ष विभागों की खींचतान में फंसी रही।

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस