पायलट रविवार को टोंक के धांस गांव ग्रामीणों से मुखातिब हो रहे थे। यहां गांव में विकास कार्य मंजूर होने पर गांव के लोगों ने 51 फीट लंबा साफा बांध पायलट स्वागत किया।

 
राजस्थान

साफा बांधने में कांग्रेस नेता 'कैप्टन' सचिन पायलट का जवाब नहीं, 2 मिनट में 51 फीट लंबा साफा बांध ग्रामीणों को अपनेपन का कराया अहसास

ChandraVeer Singh

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 51 फीट लंबा साफा करीब 2 मिनट में बांध सभी को चौंका दिया। पायलट रविवार को टोंक के धांस गांव ग्रामीणों से मुखातिब हो रहे थे। यहां गांव में विकास कार्य मंजूर होने पर गांव के लोगों ने 51 फीट लंबा साफा बांध पायलट स्वागत किया। इसके बाद पायलट ने रिकॉर्ड 2 मिनट में 51 फीट लंबा साफा खुद अपने हाथों से सिर पर बांधकर ग्रामीणों को उनमें से ही एक होने का अहसास ​कराया।

पायलट के इस देसी रवैये से ग्रामीण भी गदगद हो गए। हालांकि ये पहला मौका नही है जब पायलट ने जब चंद समय में साफा बांध लिया हो। वे पहले भी सार्वजनिक तौर पर कई समारोह में साफा बांध अपने देसी होने का अंदाज जाहिर कर चुके हैं।

पायलट ने साफा बांधा फिर बाद में पास ही खड़े बुजुर्ग ग्रामीण सपोर्टर के सिर पर पहना दिया

पायलट ने साफा बांधा फिर बाद में पास ही खड़े बुजुर्ग ग्रामीण सपोर्टर के सिर पर पहना दिया
दरअसल विभिन्न सार्वजनिक दौरे के दौरान नेताओं के सिर पर साफा नजर आता है। लेकिन इतना लंबा साफा अमूमन कम ही पहनाया जाता है। पायलट ने गांव में केंद्र सरकार पर हमला बोला तो वहीं अपने धुर विरोधी CM अशोक गहलोत की तारीफों में कसीदे कसे।

दो दिन पहले ही टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोट होने के बाद दिल्ली में सिख रेजिमेंट की इकाई में ड्रिल और जनरल मीटिंग में शामिल हुए थे।

टेरिटोरियल आर्मी में बने कैप्टन‚ अब साफा बांध किया हैरान

सचिन पायलट दो दिन पहले ही टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोट होने के बाद दिल्ली में सिख रेजिमेंट की इकाई में ड्रिल और जनरल मीटिंग में शामिल हुए थे। इस दौरान पायलट पहली बार टेरिटोरियल आर्मी की युद्ध और फील्ड ऑपरेशन में पहने जाने वाली वर्दी में दिखे थे। पायलट ने खुद अपने फोटो ट्वीट किए थे। अब 51 फीट का साफा बांधकर पायलट ने राज्य की पॉलिटिक्स में अपना देसी दबदबा दिखाया है।

केंद्र सरकार ने देश की करोड़ों की सम्पत्ति को दो-चार उद्योगपतियों को सौंपने का काम किया है।

महंगाई की बात करते हैं तो भाजपा जाती धर्म की बाद करती है- पायलट

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार के शासन में गरीब और गरीब,अमीर और अमीर हुआ है। केंद्र सरकार ने देश की करोड़ों की सम्पत्ति को दो-चार उद्योगपतियों को सौंपने का काम किया है। केंद्र की भाजपा सरकार के राज में महंगाई बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे है। आम आदमी का जीना दूभर हो गया है और जब केन्द्र सरकार से इस बारे में जवाब मांगते है तो भाजपा के लोग जाति-धर्म की बात करके लोगों को बरगलाने का काम करते हैं।

पायलट ने कहा कि विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जो काम रह गए हैं उन्हें दो साल में पूरा करेंगे
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ गहलोत सरकार के कार्यों को सराहा। पायलट बोले, प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हुए तीन साल हो गए हैं। इन तीन साल में सरकार ने आमजन के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं अब जो अधूरे हैं उन्हें आने वाले दो सालों में पूरा किया लिया जाएगा। पायलट ने कहा कि विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अपने विकास कार्यों के बल पर दो साल बाद फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार