राजस्थान

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई मॉकड्रिल, ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को आतंकियों ने किया हाइजैक

Ravesh Gupta

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अधिकारियों तक प्लेन हाईजैक होने की सूचना पहुंची। अधिकारियों को सूचना मिली की ढाका से दिल्ली जा रहे विमान को आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। जो जयपुर एयरपोर्ट पर उताया जाएगा।

इतना सुनते ही एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की यूनिट एक्टिव हो गई। चंद मिनटों में एयरपोर्ट के रनवे को सीआईएसएफ के कमांडों ने घेर लिया।

सीआईएसएफ की ये कार्रवाई देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर भी घबरा गए, लेकिन सबने राहत की सांस जब ली जब पता चला कि ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था। दरअसलएयरपोर्ट के टैंगो टैक्सी आइसोलेशन वे पर यह मॉकड्रिल की गई।

48 लोग थे विमान में सवार

मॉकड्रिल में अधिकारियों को सूचना मिली थी कि लैंड हुई फ्लाइट में 8 क्रू मेंमबर और 40 पैसेंजर हैं। जिन्हें आतंकियों ने बंधक लिया है। लगभग एक घंटे तक चली इस मॉकड्रिल को पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया गया।

एयरपोर्ट सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने जिस तरह से सूचना के बाद सिचुएशन को कंट्रोल किया और ऑपरेशन शुरू किया वह देखने लायक था। साथ ही सीआईएसएफ का रेस्पॉस टाइम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

भारत सरकार के निर्देश पर हुआ मॉकड्रिल

एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉकड्रिल भारत सरकार के निर्देश पर कराई जाती है। अगर कभी इस तरह की घटना हो जाए तो टीमें क्या करेंगी। इसलिए समय-समय पर साल में लगभग एक बार हर एयरपोर्ट पर इस तरह की ड्रिल कराई जाती है। किसी भी संकट की स्थिति में तैयारी और तैयारी की जांच करने और उसे बनाये रखने के लिए यह ड्रिल बहुत जरूरी है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट