समुदाय विशेष पर FIR दर्ज करने में पुलिस को लगता है डर, हवामहल प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य शास्त्री ने प्रदर्शन किया तो हुआ मामला दर्ज 
राजस्थान

समुदाय विशेष पर FIR दर्ज करने में पुलिस को लगता है डर, हवामहल प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य शास्त्री ने प्रदर्शन किया तो हुआ मामला दर्ज

Rajesh Singhal

Congress प्रत्याशी के पोस्टर लगी गाड़ी में नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, नाराज लोगों ने थाना घेरा, तब केस हुआ दर्ज जयपुर में देर रात हुई मारपीट के मामले में मंगलवार सुबह हवामहल प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। सिविल लाइन से भाजपा प्रत्यासी गोपाल शर्मा भी शास्त्री नगर थाने पहुंचे हैं।

शास्त्री नगर थाना इलाके में सोमवार रात समुदाय विशेष के युवकों ने निगम के एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट की थी।

गम्भीर घायल में सफाई कर्मी किशन को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन शास्त्री नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

इस पर मंगलवार सुबह हवामहल से बीजेपी के प्रत्याशी बाल मुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे। जमकर नारेबाजी की।

पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंचे और कुछ युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान सिविल लाइन से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा भी शास्त्री नगर थाने पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांगी की।

पुलिस ने FIR दर्ज करने से किया मना

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि किशन के साथ समुदाय विशेष के युवकों के द्वारा मारपीट की गई।

थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। सुबह जब मुझे घटना की जानकारी मिली। परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने Fir दर्ज की। इस दौरान आचार्य ने वाल्मीकि समाज की झाड़ू लेकर विरोध जताया।

शास्त्री नगर थाना पुलिस का कहना है कि घायल किशन के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस