JlF news: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन के शुरुआती सत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उन पर लिखी किताब के बारे में चर्चा करते हुए बहुत बड़े खुलासे किए हैं।
शर्मिष्ठा ने कहा कि प्रणब मुखर्जी इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे और वे इंदिरा गांधी से पूछकर ही कपड़े पहनते थे।
लेकिन वह अपने अंतिम दिनों में कांग्रेस के हालात से परेशान हो गए थे। मैं भी हार्डकोर कांग्रेसी हूं और मौजूदा हालातों से मुझे भी परेशानी हो रही है और यह हर कांग्रेसी नेता के मन की स्थिति है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस दौरान कहा कि भारत की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में मनमोन सिंह का बहुत ज्यादा योगदान रहा हैं। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए और वह मेरे पिता का काफी सम्मान करते थे। मेरे पिता की डायरी में सब कुछ लिखा होता था।
इंदिरा गांधी के साथ मेरे पिता के रिश्ते बहुत अच्छे थे और इंदिरा गांधी ने उन्हें धोती-कुर्ता छोड़कर सूट पहनने के लिए भी कहा था।
मुखर्जी ने कहा- प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मनमोहन सिंह प्रणब मुखर्जी को सर कहते थे। मुखर्जी ने इस कई बार आपत्ति जताई थी। वह दोनों एक दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते थे।