राजस्थान

Rajasthan: बागा ने भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर चलाई गोली; प्रदेश में कानून का डर ही खत्म!

Kunal Bhatnagar

राजस्थान में कानून का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि राज्य में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

ऐसी ही एक घटना ब्यावर में हुई, जहां ठीकराना गुजरां गांव में एक बुजुर्ग ताऊ ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी।

भतीजे ने ताऊ को अपने खेत से बजरी भरने के लिए रोका तो उस पर तमंचा तान दिया। भांजे के ललकारने पर बुजुर्ग ताऊ फायरिंग कर भाग गया।

युवक के प्राइवेट पार्ट में लगी गोली

बुजुर्ग ताऊ के फायरिंग के कारण गोली युवक के प्राइवेट पार्ट में लगी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत में उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद ब्यावर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

रोक के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा बजरी खनन

दरअसल, राजस्थान में बजरी खनन पर रोक के बावजूद अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इससे आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ब्यावर के ठीकराना गुजरां गांव में बजरी खनन को लेकर फायरिंग हुई। यहां सेना से सेवानिवृत्त वृद्ध बागा काठत ट्रैक्टर लेकर खेत से बजरी भरने आया था। उसके भतीजे हमीद काठत ने उसे बजरी भरने से रोका तो ताऊ ने उस पर तमंचा तान दिया।

आरोपी मौके से फरार

इसके बाद हमीद ने अपने ताऊ को गोली मारने की चुनौती दी। गुस्से में बागा ने फायरिंग कर दी। यह गोली हमीद के प्राइवेट पार्ट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमीद ने फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

इस मामले में सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेदा ने मीडिया को बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। मामले की जांच कर रहे हैं। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील