Jaipur में कोरोना के मिल दो नए मरीज, SMS और JK लोन हॉस्पिटल में मिले संक्रमित, अलर्ट मोड पर आई सरकार 
राजस्थान

Jaipur में कोरोना के मिले दो नए मरीज, SMS और JK लोन हॉस्पिटल में मिले संक्रमित, अलर्ट मोड पर आई सरकार

Rajesh Singhal

Corona: जयपुर में कोरोना ने एक बार फिर अपनी दस्तक दी है। जयपुर में दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लोन हॉस्पिटल में चिह्नित किया गया है।

इसमें से एक मरीज भरतपुर का और दूसरा मरीज झुंझुनूं का रहने वाला बताया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 4 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।  

इसके साथ ही ACS ने सभी कलेक्टर को लेटर लिखकर भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार गाइडलाइन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

सरकार ने एहतियातन मे​डिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जो प्रदेश में कोरोना पर काबू करने के लिए काम करेंगे।

मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा

मे​डिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते ने बताया- प्रदेश के हॉस्पिटल में जांच और मेडिसिन समेत अन्य सुविधाओं की जांच के लिए 26 दिसंबर को मॉकड्रिल होगी।

इसमें सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में सैंपल टेस्ट, मेडिसिन, बेड और ऑक्सीजन आदि सुविधाओं की जांच की जाएगी।

ताकि ग्राउंड पर तैयारियों का रियलिटी चेक सामने आ सके। इसके साथ ही एसीएस ने सभी कलेक्टर को लेटर लिखकर भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार गाइडलाइन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने जैसलमेर में मिले दो मरीजों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इससे पहले बुधवार शाम को आई मेडिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 470 मरीजों में कोविड की जांच की गई। इनमें दो केस जैसलमेर में सामने आए हैं।

जैसलमेर के सीएमएचओ बीएल बुनकर ने बताया कि दोनों युवकों को क्वारेंटाइन किया गया है। दोनों मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंस के लिए लैब भेजा गया है।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें