राजस्थान

RAJASTHAN: पुताई करने वाले के खाते से हुआ 66 करोड़ का लेनदेन, आईटी ने भेजा नोटिस

Ravesh Gupta

भीलवाड़ा से अंकुर सनाढ्य की रिपोर्ट -

भीलवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मजदूर को 66 करोड़ रुपये के लेनदेन का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आया है । दरसल जिले के हुरड़ा नुवासी रंगाई पुताई करने वाले गोविंद भील को आयकर विभाग अजमेर ने नोटिस थमाया है।

इस शख्स का दोष केवल इतना था कि इसने हिंदुस्तान जिंक में नौकरी पाने के लिए अपने दस्तावेज एक व्यक्ति को दिए और उसे से एक खाता खुलवाया। और बाद में हुआ यह कि उसे अब यह नोटिस थमा दिया गया ।

ये नोटिस मिलने से उसका परिवार खासी मुसीबत में पड़ गया है । कच्चे मकान में रहने वाला गोविंद रंगाई पुताई करके अपने परिवार में पत्नी और दो बच्चियों का पेट पालता है और दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाता है ।

नौकरी के लिए खुलवाया खाता

आपको बता दें कि गोविंद भील ने 2017 में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में काम करने के लिए खाता खुलावाया था लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली । लेकिन उसने कोई लेनदेन नहीं किया ।

अब उसे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है कि उसके खाते से 66 करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ है । गोविंद का कहना है कि मैं तो गरीब आदमी हूं 10 हजार रुपए का जुर्माना तक नहीं भर सकता । गोविंद काफी परेशान हैं और प्रशासन से गुहार लगा रहा है

पीड़ित गोविंद भील

परेशानी में है परिवार

अब सवाल उठता है कि उसने बैंक खाते का इस्तेमाल नहीं हुआ तो उसकी परमिशन के बिना उसके अकाउंट में 66 करोड़ का लेनदेन कैसे हुआ । आयकर विभाग के इस नोटिस ने गोविंद ही नहीं पूरे परिवार को सकते में डाल दिया है ।

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल