राजस्थान

#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति

Lokendra Singh Sainger

राजस्थान के जयपुर में रामप्रसाद सुसाइड मामले को लेकर ट्विटर पर लगातार लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसमें लोगों ने राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के खिलाफ ट्विटर पर #महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो का हैशटेग चला रखा है।

परिजन और प्रशासन के बीच कल यानि 20 अप्रैल को कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी। जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम कर पुलिस और परिजनों को सौंप दिया।

मीणा के सामने झुकी गहलोत सरकार

राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने इस धरने से साफ संदेश दिया है कि वे किसी भी समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खडे है। साथ ही मीणा गहलोत सरकार को झुकाने में सफल रहे और उन्होंने अपनी मांगों को भी मनवाया।

इन मांगों पर बनी सहमति

एडीएम अब्बू बक्र ने बताया कि परिजनों के कहने पर जिला प्रशासन की ओर से वार्ता की गई। वार्ता में संविदा की नियुक्ति, अवैध निर्माण को हटाने, डेयरी बूथ के आवंटन की मांगों को मान लिया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से नियमानुसार मुआवजा मंजूर किया गया है।

पूरा मामला

जयपुर में चांदी की टकसाल के गरीब चायवाले रामप्रसाद मीणा ने मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों का सुसाइड नोट और वीडियो में इनका नाम लेकर 17 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से मामले ने विकराल रूप ले लिया था।

रामप्रसाद का इन लोगों पर आरोप था कि ये प्रॉपर्टी को लेकर उसे डरा-धमका रहे थे। इसके बाद ही परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"