एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्रि के 7 दिन बंद रहते है कपाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप 
राजस्थान

एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्रि के 7 दिन बंद रहते है कपाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Madhuri Sonkar

घाटारानी माता का मंदिर शाहपुर भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे से करीब 10 किलो मीटर दूर स्थित है। इस मंदिर में नवरात्र पर सात दिन तक गर्भगृह बंद रहता है।

श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर ही पूजा करते है। अष्टमी के दिन आरती के बाद गर्भगृह के पट खोले जाते है। उसके बाद श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर दर्शन करते है, लेकिन आप जानते है ऐसा क्यों तो चलिए आपको बताते है।

मातारानी की 6 बार होती है आरती

ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में मातारानी स्वंय निराहार रहकर आराधना में लीन रहती है, इसलिए कपाट बंद रख जाते है। अष्टमी तक गर्भगृह में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकते।

मातारानी की 6 बार आरती की जाती है। वो भी सिर्फ कपूर और धूप से की जाती है। मंदिर के पूजारी ने बताया कि नवरात्र में पट बंद रखने की परम्परा मंदिर निर्माण के समय से चली आ रही है।

अष्टमी की सुबह पट खोले जाते है और पचानपुरा के राजपूत परिवार के यहां से जो भोग आता है वह मातारानी को लगाकर फिर गर्भगृह भक्तों के लिए खोला जाता है। आपको बता दें कि मंदिर का निर्माण तंवर राजपूत वंशजो ने विक्रम सवंत 1985 में कराया था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट