चुनावी नतीजों से पहले फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी को V for victory , तो कांग्रेस Repeat से हो गई Delete image credit: sinceindependence
राजस्थान

चुनावी नतीजों से पहले फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी को V for Victory , तो कांग्रेस Repeat से हो गई Delete

Rajesh Singhal

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के मतदान में महज 9 दिन बाकी हैं।

कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया है। वहीं, सभी को 3 दिसंबर के नतीजे का भी इंतजार है।

उससे पहले ही कई ओपिनियन पोल भी आ चुके हैं, जिसमें अनुमान जताया गया है कि किस पार्टी को सत्ता हासिल होगी। इस बीच फलोदी का सट्‌टा बाजार का माहौल भी गरमा गया है। जिसने कांग्रेस के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं।

BJP को 110 सीट अनुमान तो कांग्रेस 70 तक ही पहुंच पाई

फलोदी सट्‌टा बाजार के मुताबिक अब बीजेपी को 110 सीटें तक मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। अब बीजेपी पर 20-25 पैसे का भाव लगाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के लिए भाव ढाई से तीन रुपए चल रहा है।

फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान होता है सटीक

बता दें कि सट्टा बाजार में हारने वाली पार्टी पर भाव ज्यादा होता है, जबकि जीतती हुई पार्टी पर भाव कम होता है।

ऐसे में वोटिंग से 8 दिन पहले बीजेपी की सीटें भले ही थोड़ी कम होती हुई दिख रही हैं फिर भी जीतने की संभावना प्रबल बताई जा रही है।

खास बात यह है कि फलोदी हो या बीकानेर, यहां के सटोरिये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की राजनीतिक, खेल की गतिविधियां और बारिश जैसे अनुमान पर अपनी नजर रखते हैं। यहां ऐसे मामलों पर सट्टा लगता है।

कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है। इस कारण फलोदी का सट्टा बाजार देश और दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है।

सट्‌टा बाजार के पहले के अनुमान कितने सटीक

फलोदी के सटोरियों ने मई में कर्नाटक के लिए जो अनुमान लगाया था वो सही निकला. कांग्रेस की सरकार बनी।

कांग्रेस को 135 सीटें मिली जबकि अनुमान 137 सीटों का था। बीजेपी को 55 सीटों का अनुमान था और मिलीं 66 सीटें।

फलौदी के सटोरिया का गुजरात में भी बीजेपी सरकार का अनुमान सही निकला। हिमाचल में कांटे की टक्कर का अनुमान भी रिजल्ट के करीब ही था। आखिरकार वहां कांग्रेस की सरकार बनी।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट