भजनलाल सरकार ने गहलोत की चिरंजीवी योजना का बदला नाम, अब ये घटनाएं नहीं होंगी कवर 
राजस्थान

भजनलाल सरकार ने गहलोत की चिरंजीवी योजना का बदला नाम, अब ये घटनाएं नहीं होंगी कवर

Madhuri Sonkar

राजस्थान में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से नाम बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदल दिया गया है। अब इसे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के नाम से जाना जाएगा।

हालांकि इसके प्रावधानों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके पहले भी भजनलाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदला था।

5 बिजली कंपनियों को किया शामिल

बता दें कि भजनलाल सरकार ने इस योजना के नियमों में ज्यादा बदलाव नहीं किया हैं। इस योजना में पांच बिजली कंपनियों को भी शामिल किया गया है।

इसी के तहत अगर किसी की करंट लगने से मौत हो जाती है तो उसे इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।

वहीं कृषि कार्यों के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को भी इस योजना में जोड़ा गया है। इसकी क्लेम राशि 10 लाख रखी गई है।

ऐसे किसी हादसे में पीड़ित की जान चली जाती है तो 5 लाख मिलेंगे। वहीं उसी परिवार के दूसरे सदस्य की मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपये परिवार के सदस्य को दिए जाएंगे।

ये घटनाएं नहीं होंगी कवर

मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि प्राकृतिक घटना और आपदाओं से होने वाले हादसे इस योजना में कवर नहीं होंगे।

किसी विशेष ऑपरेशन, युद्ध, हत्या, आत्महत्या, शराब पीने और प्रसव के दौरान होने वाले हादसे इस योजना के तहत कवर नहीं होंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार