राजस्थान

CM Gehlot Guarantees: पहले के 'हरे घावों' पर गारंटी का नया दाव; वादे हैं वादों का क्या...?

Om Prakash Napit

CM Ashok Gehlot Announces New Guarantees: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के रण में उतरी कांग्रेस ने शुक्रवार को 5 और गारंटी देकर एक और चुनावी दाव खेला। इससे पहले दो गारंटी दी गई। इन्हें मिलाकर गहलोत सरकार ने चुनाव पूर्व 7 गारंटी की लोक लुभावन घोषणा कर सियासी चाल चली है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 7 गारंटी हमारे 7 वचन हैं, अभी मेनिफेस्टो भी आएगा। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 कैंप लगा रहे हैं, इन कैंपों में 7 गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन गारंटी देंगे। साथ ही घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी बांटेंगे।

बता दें कि इससे पहले झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में सीएम अशोक गहलोत ने दो गारंटी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी समय में यदि हमारी सरकार बनती है तो परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए गृह लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने राजस्थान के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी भी दी थी।

वहले के इन वादों का क्या?

राजस्थान में फिर से सत्ता वापसी के लिए चुनाव से पहले गहलोत सरकार दाव पर दाव चल रही है। पहले मुफ्त की रेवड़ियां बांटी गई और अब गारंटी का पिटारा खोल दिया। हालांकि यह सब जानते हैं कि से सब सियासी दाव हैं। जीतो तो बाद में देखा जाएगा, अन्यथा आने वाली सरकार को मुश्किल! यह भी सर्व विदित है कि पहले के विधानसभा चुनाव की गारंटी भी अब तक सरकार पूरा नहीं कर सकी है।

  • इनमें सरकार बनने के दस दिन में किसानों का कर्जमाफी का वादा राहुल ने किया, पर 5 साल निकलने पर भी वह पूरा नहीं हुआ।

  • सरकार ने चार साल पहले आठवीं, दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई।

  • महिलाओं को मोबाइल का वादा आधा अधूरा है। इसी प्रकार सरकार ने लंपी में गायों को अधिकतम 40 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई

गहलोत सरकार की 7 नई गारंटी

  • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए देने की गारंटी।

  • 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी।

  • 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी के लिए गोधन गारंटी।

  • सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट की गारंटी।

  • 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत के लिए चिरंजीव आपदा राहत बीमा गारंटी।

  • हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी।

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाकर ओपीएस की गारंटी।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट