राजस्थान की हार पर कांग्रेस का मंथन आज, बंद लिफाफे में आएगा सीएम का नाम! 
राजस्थान

राजस्थान की हार पर कांग्रेस का मंथन आज, बंद लिफाफे में आएगा सीएम का नाम!

Madhuri Sonkar

राजस्थान में मतदान खत्म हो चुका है। बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इसके बावजूद अभी तक राजस्थान के गद्दी का सीएम घोषित नहीं हो पाया है।

सरकार बनाने को लेकर इसको लेकर बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसके बाद राजनाथ से मिलने राजस्थान के सांसदों का तांता लग गया।

हार पर होगा मंथन

बता दें कि तीन राज्यों में कांग्रेस हार चुकी है। इसको लेकर शुक्रवार को मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की हार पर मंथन किया गया।

वहीं शनिवार को राजस्थान की हार पर मंथन के लिए अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं। दो राज्यों के मंथन के बाद माना जा रहा है कि पार्टी एआईसीसी सहित पीसीसी में बड़ा बदलाव कर सकती है।

राजस्थान की मंथन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बैठक में कार्यकारी सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत तीनों सहप्रभारी व अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार नेताओं को कहा गया है कि वे हार के कारण और आगे के सुझाव लिखकर लाएं। वहीं पूर्व सांसद व महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि मैंने कई सुझाव लिखे हैं, जो मैं बैठक में सबके सामने रखूंगा।

राजस्थान में विधायक दल का नेता भी चुना जाना है। शनिवार की बैठक के बाद इसका निर्णय जल्द होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार डोटासरा नेता प्रतिपक्ष, पायलट प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है।

बंद लिफाफे में आएगा सीएम का नाम

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ही मुख्यमंत्री का नाम बंद लिफाफे में लेकर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संसदीय बोर्ड से स्वीकृत इस लिफाफे में किसका नाम होगा, इसे लेकर स्थिति साफ तो नहीं हुई है

लेकिन कई नाम चर्चा में हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे का नाम शामिल हो सकता है।

ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि 16 दिसबंर के पहले सीएम पद की घोषणा हो सकती है। सीएम पद की शपथ दिलाने पीएम मोदी आएंगे।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में पार्टी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है। इन पदों पर आदिवासी व राजपूत चेहरे को मौका दे सकती है।

हालांकि इन चेहरों का फैसला सीएम चेहरे के समीकरणों पर निर्भर करेगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को एमपी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक बनाया है।

नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक एमपी में 11 दिसंबर छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को होगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार