गोगामेड़ी की पत्नी ने CM आवास पर दी 'जौहर' करने की धमकी
गोगामेड़ी की पत्नी ने CM आवास पर दी 'जौहर' करने की धमकी 
राजस्थान

गोगामेड़ी की पत्नी ने CM आवास पर दी 'जौहर' करने की धमकी

Madhuri Sonkar

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसको लेकर पूरे राजस्थान में विरोद्ध प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं सरकार के आश्वासन पर गोगामेड़ी की पत्नी ने लोगों विरोद्ध प्रदर्शन खत्म कर दिया था।

एक बार फिर उनकी पत्नी शीला शेखावत ने न्याय यात्रा शुरु की है। इस यात्रा को हनुमानगढ़ पुलिस ने रोक दिया।

जौहर की धमकी

इससे आक्रोशित होकर न्याय यात्रा निकाल रहें लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए है। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने।

वहीं गोगामेड़ी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो सीएम हाउस में जौहर करेंगी।

बता दें कि ये न्याय यात्रा गोगामेड़ी के पैतृक गांव 5 जीजीएम समाधि स्थल से शुरू हुई। ऐसे कयाल लगाए जा रहे है कि ये यात्रा लगभग 13 दिन बाद जयपुर पहुंचेगी। पहले दिन 25 किलोमीटर की यात्रा तय की गई है।

शीला शेखावत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है।

सरकार ने उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति जतायी थी। उन्होंने कहा कि अब तक परिवार को सुरक्षा और एनआईए से जांच के अलावा कोई मांग पूरी नहीं हुई।

इसको लेकर उन्होंने नेताओं से मुलाकत भी की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। गोगामेड़ी के पत्नी ने कहा कि परिवार के सदस्य को नौकरी देने, मृतक अजीत के परिवार को भी सुरक्षा नहीं दी गई है। सरकार अपने वादे से मुकर गई है।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में 73% पड़ा वोट

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर