जयपुर में होम वोटिंग हुई शुरू, चुनाव आयोग ने कसी कमर| Rajasthan Election 2023 
राजस्थान

जयपुर में होम वोटिंग हुई शुरू, चुनाव आयोग ने कसी कमर| Rajasthan Election 2023

Madhuri Sonkar

राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। 25 नवंबर को पूरे राजस्थान में मतदान होने वाला है। इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर थी। चुनाव के मद्देनजर आज यानि मंगलवार से जयपुर में 7230 मतदाताओं को घर से मतदान कराया जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूर कर ली है।

902 दिव्यांग मतदाता डालेंगे वोट

जयपुर में मंगलवार से होम वोटिंग शुरू हो रही है। इसको लेकर पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। होम वोटिंग में दिव्यांग और बुजुर्ग लोग घर बैठे मतदान कर रहें है।

इसके लिए चुनाव आयोग ने पहले से ही मंजूरी दे दी थी। बता दें कि बैलेट पेपर से मतदान कराया जा रहा है। 902 दिव्यांग घर बैठे मतदान कर सकेंगे।

मतदान के दौरान होगी वीडियोग्राफी

मतदान कराने के लिए संबंधित अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया है, लेकिन वो अधिकारी उस विधानसभा का नहीं होना चाहिए।

मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। आपको बता दें कि जिस वाहन से होम वोटिंग के लिए जायेंगे उस में जीपीएस लगा हुआ है। इससे ये पता चलेगा की कब और कहां पर मतदान कराया जा रहा है।

जयपुर में लगभग 95 हजार 632 मतदाता बुजुर्ग औऱ 33 हजार दिव्यांग मतदाता है। इनको होम वोटिंग कराने के लिए चुनाव आयोग ने काफी कोशिश की थी। जिसमे से 7230 मतदाता ही होम वोटिंग के लिए तैयार हुए। बाकी की सभी मतदाका वोटिंग बूथ पर जाकर मतदान करेंगे।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट