Police ने सिर मुंडवा, फटे कपड़े पहनाकर सरेराह घुमाया, जानिए क्या है मामला  
राजस्थान

Police ने सिर मुंडवा, फटे कपड़े पहनाकर सरेराह घुमाया, जानिए क्या है मामला

Rajesh Singhal

News: प्रागपुरा में रेप पीड़िता को गोली मारने व गंडासे से काटने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला।

झीडा की ढाणी, प्रागपुरा निवासी महिपाल उर्फ महेश उर्फ माही गुर्जर और राहुल गुर्जर का जुलूस निकालते हुए क्राइम सीन पर ले जाया गया।

दोनों के सिर मुंडवा के फटे कपड़े पहना रखे थे। जुलूस के दौरान आरोपियों की नजरें झुकी रही।

गौरतलब है कि महिपाल व राहुल ने मुख्य आरोपी राजेन्द्र यादव के कहने पर प्रागपुरा थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर पीड़िता व उसके भाई पर जानलेवा हमला किया था।

SP वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी महिपाल व राहुल को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से वारदात में काम ली गई देशी पिस्टल, गंडासा व बाइक बरामद कर ली है।

SMS अस्पताल में पुलिस निगरानी में मुख्य आरोपी राजेन्द्र यादव का इलाज चल रहा है। दोनों पैर कटने से आरोपी राजेन्द्र यादव की हालत स्थिर है।

लोगों ने की सख्त से सख्त सजा देने की मांग

जुलूस निकालने के दौरान कई लोगों ने रेप पीड़िता के साथ की गई जघन्य वारदात को देखते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

कई लोगों ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करनी चाहिए और न्यायालय में भी ऐसे मामले की जल्द सुनवाई होनी चाहिए।

 ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों का कहना है कि सोमवार रात करीब 12 बजे पीडि़ता को सांस लेने में तकलीफ हुई। उसे वेंटिलेटर पर लेना पड़ा।

Chest में इंफेक्शन होने पर उसकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें वह संक्रमित पाई गई। उसके बाद उसे ICU में आइसोलेट किया गया है।

 चिकित्सकों का कहना है कि रेप पीड़िता की कुशलक्षेम पूछने के लिए रोजाना काफी संख्या में लोग आईसीयू में पहुंच रहे हैं। जिससे पीड़िता को संक्रमण का खतरा है।

समझाइश के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों के साथ भी भीड़ आईसीयू में घुस रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार