इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है, तभी उस पैसे का सदुपयोग होगा।
इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है, तभी उस पैसे का सदुपयोग होगा। 
राजस्थान

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का बीजेपी विधायकों को निर्देश,लौटाए हुए आईफोन वापस लें और उपयोग करें

Ranveer tanwar

राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर आई phone चर्चा में रहा वही स्पीकर cp जोशी ने निर्देश दिया की बीजेपी के सभी सदस्य i phone को वापस ले और इसका उपयोग करे गौरतलब है की पहले विधान सभा में सरकार द्वारा एप्पल के i pad दिया गया उसका बाद फ़ोन जिसका बीजेपी पार्टी ने विरोध करते हुए सभी विधायकों ने इसे वापिस लोटा दिया था। फिर आज सदन में एक बार स्पीकर के निर्देश पर iphone को इस्तेमाल करने की गूँज उठी।

आज सदन में एक बार स्पीकर के निर्देश पर iphone को इस्तेमाल करने की गूँज उठी।

स्पीकर ने कहा-

सरकार हर बजट में गिफ्ट के तौर पर विधायकों को बैग देती है, इस बार विधानसभा के कहने पर आईफोन दिए गए थे ताकि आईटी का बेहतर उपयोग करके बजट और दूसरी सामग्री देख सकें। इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है, तभी उस पैसे का सदुपयोग होगा। पहले मैं निवेदन करना चाहता था, लेकिन आप निवेदन माने या न मानें, इसलिए मैं अब अध्यक्ष के नाते सबकी अनुमति से यह निर्देश देता हूं कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस लें और उनका उपयोग करें। प्रभावशाली ढंग से आईटी का उपयोग विधायी कामकाज में हो, इसीलिए विधायकों को आईफोन देने का फैसला किया था।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"