राजस्थान

Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुदर्शन रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Om prakash Napit

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को एक पत्र लिखर अपने बात कही है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैंने पहले ही पार्टी के शीर्ष नेताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए असमर्थता जताई थी। 2 महीने के विदेश दौरे पर रहने के कारण चुनाव लड़ने की असमर्थता जताई थी। इतना ही नहीं सुदर्शन सिंह रावत ने उनकी जगह किसी युवा को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की अपील की है।

मेवाड़ के एक नेता ने नाम प्रस्तावित किया

रावत ने कहा कि उनके विदेश दौरे पर होने और बार-बार चुनाव लड़ने पर असहमति जताने के बावजूद मेवाड़ के एक शीर्ष नेता ने उनका नाम प्रस्तावित किया, जो उचित नहीं था। कांग्रेस नेता ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है, '25 मार्च की शाम को मुझे सोशल मीडिया के द्वारा मेरे उम्मीदवार घोषित होने की खबर मिली जो कि मेरे लिये आश्चर्य का विषय थी।

विधानसभा चुनाव के नतीजे अनुकूल नहीं रहे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए तमाम जनकल्याणकारी कार्यों के बावजूद पिछले साल विधानसभा चुनाव के नतीजे अनुकूल नहीं रहे और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। रावत ने कहा कि पिछले एक महीने में लोकसभा चुनाव की चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार राज्य के सभी शीर्ष नेताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी।

उन्होंने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत राय थी कि ऐतिहासिक विकास कार्यों के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की पराजय के मात्र चार माह बाद मुझे यह नैतिक अधिकार नहीं एवं तर्कसंगत भी नहीं की में लोकसभा चुनाव लडूं न मेरी इसको लेकर कोई रणनीतिक तैयारी थी।

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां