राजस्थान

Rajasthan: गहलोत की गारंटी का भाजपा देगी ध्रुवीकरण से जवाब, अमित शाह ने दिए संकेत

Om Prakash Napit

Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 7 गारंटियों का भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति से जवाब देगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंगलवार को राजस्थान में आयोजित चुनावी रैलियों से यह संकेत मिले हैं। शाह के भाषणों से यह तय हो गया है कि भाजपा राजस्थान चुनाव में ध्रुवीकरण को अपना अहम और प्रमुख हथियार बनाने जा रही है।

हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलवर दौर पर उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र कर ध्रुवीकरण का संकेत दे गए थे। अब अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों में कन्हैयालाल हत्याकांडसे लेकर लाल रंग, रामनवमी और अनुच्छेद 370 का जिस तरह से जिक्र किया है, उससे साफ हो गया है कि भाजपा इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरेगी।

कांग्रेस को घेरने का बीजेपी प्लान

अमित शाह ने प्रदेश के नागौर जिले के कुचामन, मकराना और परबतसर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उनके तेवर से यह साफ हो गया है कि भाजपा ध्रुवीकरण के साथ पेपर लीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पीएफआई आदि को भी चुनाव प्रचार में तूल देगी। वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान दौर पर आ रहे हैं। ऐसे में संकेत यह है कि पीएम मोदी भी इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस को घेरने वाले हैं।

चुनाव में इन मुद्दों को उछालेगी भााजपा

भाजपा की रणनीति से यह साफ हो गया है कि अब बीजेपी सीधे हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने की बजाय उदयपुर हत्याकांड, रामनवमी और महावीर जयंती के जुलूसों पर प्रतिबंध, पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध नहीं लगाने जैसे मामलों को मुद्दा बनाकर ध्रुवीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाएगी और इन्हीं मुद्दों के सहारे हिंदू वोटों को साधेगी।

शाह के भाषणों से यह भी साफ हो गया है कि बीजेपी कर्नाटक की गजती यहां नहीं दोहराएगी। यानी बजरंग बली जैसे मुद्दों से बचेगी।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट