Rajasthan Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है, तो वसुंधरा राजे को ही एक बार फिर से राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
राजस्थान के रण में चुनावी बिगुल बजने से सभी सियासी पार्टियों में हलचल मच गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी ने आज अपने 83 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच भी सुलझ गया है। बीजेपी की दूसरी सूची के आने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी राजस्थान विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 33 उम्मीदावारों को जगह दी है।
इसके पहले बीजेपी ने 9 अक्टूबर को 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं आज बीजेपी की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमे वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है। वसुंधरा 2003, 2008, 2013 और 2018 में चुनाव जीत चुकी हैं और वर्तमान में यहां से विधायक है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजनीतिक करियर की बात करें तो 1985 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं। उस समय उन्होंने ढोलपुर से चुनाव लड़ा था।
इसके बाद बीजेपी ने लगातार उन्हें झालरापाटन से टिकट दिया और वो यहां से चार बार चुनाव जीत चुकी हैं। इसी के साथ ही एक बार फिर बीजेपी ने पैतरा मारते हुए वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दे दिया है।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही 33 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। टोंक विधानसभा से सचिन पायलट चुनाव लड़ेगें, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर से चुनाव लड़ेगे।