वसुंधरा बनेंगी राजस्थान की सीएम! BJP की दूसरी सूची के संकेत |Rajasthan Election 2023 
राजस्थान

वसुंधरा बनेंगी राजस्थान की सीएम! BJP की दूसरी सूची के संकेत |Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में चुनावी बिगुल बजने से सभी सियासी पार्टियों में हलचल मच गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक की सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं। लंबे समय से बीजेपी की दूसरे लिस्ट का इंतजार खत्म हो गया है। इसी के साथ ही कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

SI News

Rajasthan Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है, तो वसुंधरा राजे को ही एक बार फिर से राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

राजस्थान के रण में चुनावी बिगुल बजने से सभी सियासी पार्टियों में हलचल मच गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं।

Rajasthan Election 2023: वसुंधरा को मिलेगी राजस्थान की गद्दी

आपको बता दें कि बीजेपी ने आज अपने 83 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच भी सुलझ गया है। बीजेपी की दूसरी सूची के आने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी राजस्थान विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 33 उम्मीदावारों को जगह दी है।

इसके पहले बीजेपी ने 9 अक्टूबर को 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं आज बीजेपी की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमे वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है। वसुंधरा 2003, 2008, 2013 और 2018 में चुनाव जीत चुकी हैं और वर्तमान में यहां से विधायक है।

Rajasthan Election 2023: गहलोत सरदारपुर से लड़ेगें चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजनीतिक करियर की बात करें तो 1985 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं। उस समय उन्होंने ढोलपुर से चुनाव लड़ा था।

इसके बाद बीजेपी ने लगातार उन्हें झालरापाटन से टिकट दिया और वो यहां से चार बार चुनाव जीत चुकी हैं। इसी के साथ ही एक बार फिर बीजेपी ने पैतरा मारते हुए वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दे दिया है।

कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही 33 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। टोंक विधानसभा से सचिन पायलट चुनाव लड़ेगें, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर से चुनाव लड़ेगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार