ED के नोटिस पर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले दस-12 साल पुराना मामला, चुनाव में आया याद
ED के नोटिस पर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले दस-12 साल पुराना मामला, चुनाव में आया याद 
राजस्थान

ED के नोटिस पर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले दस-12 साल पुराना मामला, चुनाव में आया याद

SI News

सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। इस समन नोटिस में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का ज़िक्र करते हुए दस्तावेज़ों के साथ पेश होने की बात कही गई है।

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर दबिश कार्रवाई की गई। वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भाजपा को निशाने पर लिया है।

चुनाव के समय कैसे याद आया 12 साल पुराना मामला

फतेहपुर में सैनी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वैभव गहलोत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस मामले में मुझे नोटिस दिया है वह दस-12 साल पुराना मामला है।

इस मामले में सब कुछ मेरी तरफ से पहले ही बताया जा चुका है। अब आचार संहिता लग चुकी है उस समय कैसे यह मुद्दा याद आया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय भाजपा की ओर से इस तरह हथकण्डे अपनाए जाते रहे हैं।

डटकर मुकाबला करेंगे - सीएम गहलोत

इस मामले को लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेस की। सीएम गहलोत ने कहा कि कि ईडी ने वैभव गहलोत को कल नोटिस दिया और आज कहा हाजिर हो जाओ। न हम डरे है न डरेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है, उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं। राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी।

By: Rajesh

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर

Manisha Koirala ने बताया जब एक शॉट के लिए वो सेट पर बैठी रही 7 घंटे

Survey Report: भारत में तेजी से घट रही हिंदू आबादी, मुस्लिम जनसंख्या में इजाफा; जाने रिपोर्ट के आंकड़े