राजस्थान

RPSC Paper Leak Case: जांच की आंच पहुंची RPSC; सदस्य कटारा, भांजे और ड्राइवर को पकड़ा

Om Prakash Napit

RPSC Paper Leak Case: आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था। लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर आउट मामले की आंच आरपीएससी तक पहुंच गई है। तब मामले में आरपीएससी से ही किसी के शामिल होने का दावा बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया था। इसे लेकर सांसद मीणा तब आरपीएससी चेयरमैन से भी मिले थे।

पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर में उनके निवास से हिरासत में लिया है। साथ ही बाबूलाल कटारा के चालक और उनके भांजे विजय कटारा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को अजमेर स्थित उनके निवास से दस्तयाब किया गया है। जबकि चालक गोपाल सिंह को अजमेर में उसके घर से दस्तयाब किया गया है। इस मामले में बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर जिले के बगदारी रामपुर से हिरासत में लिया गया है।

Since Independence पर देखें पेपर लीक से जुड़ा Video...

शेरसिंह से पूछताछ में सामने आया कटारा का नाम

एसओजी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापक पेपर आउट मामले में पिछले दिनों शेरसिंह उर्फ अनिल को एसओजी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम सामने आया। साथ ही उनके चालक और भांजे का नाम भी शेरसिंह से हुई पूछताछ में ही सामने आया। इसी के चलते अब तीनों से एसओजी पूछताछ कर रही है। परीक्षा का पेपर कैसे शेरसिंह को बाबूलाल कटारा ने दिया। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।

किरोड़ी ने कहा था- आरपीएससी से जुड़े हैं तार

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 का पेपर आउट होने पर भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ। किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय से मुलाकात कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पूर्व में भी जब भी आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए तब इसके तार कहीं ना कहीं आयोग से जुड़े हुए सामने आए। तब सांसद मीणा का दावा था कि इस पूरे मामले के तार आयोग की गोपनीय शाखा से जुड़े हुए हैं।

अब आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, उनके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर को हिरासत में लिए जाने से सांसद किरोड़ी मीणा का दावा सच होता नजर आ रहा है।

24 दिसंबर 2022 का है मामला

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। 24 दिसंबर को पेपर शुरू होने से पहले उदयपुर जिले के बेकरिया में पुलिस ने एक बस में पेपर हल करवाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की थी। पेपर लीक होने की खबर आने के बाद यह परीक्षा निरस्त कार दी गई थी। इस मामले में शेरसिंह को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"