स्कूल के वैन ड्राइवर ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, School प्रशासन पर लगा आरोप 
राजस्थान

स्कूल के वैन ड्राइवर ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, School प्रशासन पर लगा आरोप

Madhuri Sonkar

जयपुर में स्कूल की वैन के ड्राइवर पर नाबालिग से रेप और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है।

आरोप है कि इस पूरी घटना को स्कूल प्रशासन ने भी दबाने की कोशिश की। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वैन ड्राइवर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं जांच एडिशनल डीसीपी वेस्ट को दी गई है। वहीं, पूरे मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। सब सामने आ जाएगा। जिसकी गलती है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

नाबालिग का आज होगा मेडिकल

एडिशनल डीसीपी वेस्ट गुरुशरण राव ने बताया कि 8 दिसम्बर को पीड़ित बच्ची का पिता कुछ लोगों के साथ झोटवाड़ा थाने पहुंचा। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और बेटा कांटा चौराहे पर स्थित एक स्कूल में पढ़ने जाते हैं।

उस स्कूल के वैन ड्राइवर ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। उसके साथ के कुछ आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप कर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के पिता ने बताया कि एक बार जान से मारने का भी प्रयास किया है। इस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बस चालक अब्दुल अजीज (50) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज की। कल ही बच्ची का मेडिकल कराने के लिए कहा गया, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया था।

आज बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीसीपी ने बताया कि मेडिकल मुआयने के साथ-साथ अन्य विषय पर भी जांच की जाएंगी। इससे आरोपी को जल्द पकड़ने में आसानी होगी।

तीन महीने पहले हुआ था एडमिशन

इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से विनीत खंडेलवाल ने बताया कि दोनों बच्चों का एडमिशन तीन माह पहले ही स्कूल में हुआ हैं।

बच्चों के परिजनों से कई बार बच्चों के डॉक्यूमेंट मांगे गए, लेकिन उन्होंने नहीं दिए। कुछ समय पहले इस परिवार को 30 हजार रुपए दिए गए।

जो इन लोगों ने फीस के दिए थे। अब ये आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। सब सामने आ जाएगा, जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार