राजस्थान

JAISALMER में पांच लोग जमींदोज- CCTV कैद हुआ हादसा: 3 सेकंड के भीतर जमीन ढही‚ 5 युवक जमीन में समाए

ये भयानक मंजर राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के बाबा बावड़ी (Baba ki bawadi) में सामने आया है। यहां 5 युवक एक पंचर की दुकान के पास खड़े बात ही कर रहे थे कि इसी बीच उनके नीचे की जमीन धस गई। पांचों युवक उस गड्डे में नीचे दब गए।

ChandraVeer Singh

ये खयाल करें कि यदि आप जहां खड़ पर खड़े हों और अचानक आप जमींदोज हो जाएं... लेकिन ऐसा हुआ है। जी हां! ये भयानक मंजर राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के बाबा बावड़ी (Baba ki bawadi) में सामने आया है। यहां 5 युवक एक पंचर की दुकान के पास खड़े बात ही कर रहे थे कि इसी बीच उनके नीचे की जमीन धस गई। पांचों युवक उस गड्डे में नीचे दब गए। इतना ही नहीं उनके पास खड़ी एक बाइक भी उन्हीं के ऊपर जा गिरी। यह पूरी घटना तीन सेकंड के अंदर घट गई। माममला जैसलमेर के पास स्थित बाबा बावड़ी का है। ये पूरी घटना सीसीटीव में कैद हो गई।

5 युवक एक पंचर की दुकान के पास खड़े बात ही कर रहे थे कि...

दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी (Baba ki bawadi) का बताया जा रहा है। जहां पर श्रवण चौधरी नाम के एक युवक की पंचर की दुकान है। उसकी दुकान के सामने से एक नाला गुजरता है, जो कि पत्थर की पट्टियों से ढका है। इसी दौरान पांच युवक अपनी कार का पंचर बनवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे थे। वे सभी लोग नाले के ऊपर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी बात करते-करते अचानक जमीन धंस गई और पांचों युवक उसके भीतर समां गए।

चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ हादसा

इस पूरे मामले पर दुकान मालिक ने बताया कि जैसे ही जमीन धंसी तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। महज तीन सेकंड के अंदर पाचों युवक नाले में समा गए.... गनीमत यह रही की नाला सूखा था, नहीं तो किसी जान भी जा सकती थी.... युवक ने बताया कि यह नाला तीन फीट गहरा है... उसमें पानी नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पाचों को निकाला। उनको हल्की चोट आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि नाले में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। पशु-जानवर नाले में गिर जाते हैं।
घटना का शॉकिंग CCTV वीडियो
पंचर दुकान के सामने नाले के धंसने का एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोसल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। जिसे कोई पहली बार देखता है तो वह हैरत में पड़ जाता है। किस तरह से पांच युवक एक बाइक से साथ मजह तीन सेकंड के अंदर जमीन के अंदर समा जाते हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार